1 अप्रैल से एक्सप्रेस वे पर सफर करना हो जाएगा महंगा, 5% तक बढ़ जाएंगे रेट, जानिए नया रेट

Delhi Meerut Expressway: एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. NHAI ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के स्वीकृति के बाद 1 अप्रैल से टोल टैक्स बढ़ाने की बात कही है. दिल्ली को जोड़ने वाले तीन एक्सप्रेसवे और चार मुख्य नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स टैक्स के दरों में बढ़ोतरी होने वाली है जिसके बाद से 14 से 17 लाख लोगों के जेब पर इसका असर पड़ेगा. 31 मार्च की आधी रात को टोल टैक्स की नई दरे प्रभावित हो जाएगी.

बढ़ेगी टोल टैक्स की दरे(Delhi Meerut Expressway)

NHAI से जुड़े अधिकारियों ने कहा है कि टोल दरों में 5% की बढ़ोतरी की गई है जो कि हर एक्सप्रेस वे और नेशनल हाईवे के हिसाब से अलग-अलग होगी. दिल्ली में रोजाना दिल्ली जयपुर दिल्ली आगरा दिल्ली अंबाला दिल्ली रोहतक नेशनल हाईवे के साथी दिल्ली मुंबई दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे के जरिए निजी और कमर्शियल गाड़ियों का आवागमन होता है.NHAI के द्वारा करहल के व्यावसायिक वाहन समेत सभी श्रेणी के गाड़ियों पर ली जाने वाली टोल टैक्स में इजाफा किया गया है. इसके साथ ही मासिक पास भी ₹10 प्रति महीने के हिसाब से महंगा होने वाला है.

आपको बता दे नेशनल हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले लोगों के लिए मासिक पास जारी किया जाता है. यह केवल निजी श्रेणी के वाहनों के लिए ही जारी किया जाता है. आपको बता दे की मासिक पास को एक्सप्रेसवे स्थित टोल प्लाजा पर जारी नहीं किया जाता है.

छिजारसी टोल प्लाजा (दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे)
वाहन श्रेणी एकल यात्रा 24 घंटे में वापसी मासिक पास हापुड़ में पंजीकृत व्यावसायिक वाहन
कार 170 250 5595 85
हेल्क व्यावसायिक 270 405 9040 135
बस ट्रक (दो धुरा) 570 850 18940 285
बस- ट्रक (तीन धुरा) 620 930 20660 310
बस- ट्रक (चार से छह धुरा) 890 1335 29700 445
बस-ट्रक (सात या उससे अधिक धुरा) 1085 1625 36155 550

whatsapp channel

google news

 

सरांय काले खां से प्रवेश के बाद मेरठ एक्सप्रेसवे पर निकासी पर टोल दरें


वाहन रसूलपुर सिकरोड भोजपुर मुख्य प्लाजा काशी
कार 110 140 165
हल्के व्यावसायिक 180 225 265
बस- ट्रक (दो धुरा) 375 470 560
बस-ट्रक (तीन धुरा) 405 515 610
बस- ट्रक (छह धुरा) 585 740 875
बस- ट्रक ( छह व उसे अधिक धुरा 710 900 1065

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

ईस्टर्न पेरिफेरल पर पहले प्रवेश से अंतिम निकासी तक


वाहन श्रेणी एकल यात्रा
कार 285
हेल्क व्यावसायिक 460
बस ट्रक (दो धुरा) 970
बस- ट्रक (तीन धुरा) 1055
बस- ट्रक (चार से छह धुरा) 1520
बस-ट्रक (सात या उससे अधिक धुरा) 1850
नोट – ये दरें कोंडली से पलवल तक की हैं।

Share on