पंजाबी एक्टर दीप संधू का निधन, भयावह सड़क हादसे में अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू (Deep Sidhu) की बीती रात सड़क हादसे में मौत (Deep Sidhu Died) हो गई। पंजाब चुनाव के बीच अकाली दल (Akali Dal) के लिए यह बड़ा झटका है। पंजाब चुनाव अकाली दल के उम्मीदवार सिमरनजीत मान के लिए दीप सिद्धू चुनाव प्रचार कर रहे थे। दीप सिद्धू के करीबी और सह कलाकार दलजीत कलसी ने बताया कि दीप को एसएस मान के समर्थन में आखिरी 2 दिनों के लिए चुनाव प्रचार में शामिल होने के लिए बुलाया गया था। इसके लिए वह पंजाब के मलेरकोटला जाने वाले थे।

Deep Sidhu

दीप सिद्धू का निधन

जानकारी के मुताबिक दीप सिद्धू 13 फरवरी को वर्चुअल मीटिंग में शामिल होने के लिए दिल्ली गए थे। इसके बाद कल वह दिल्ली से पंजाब वापस लौट रहे थे। इसी दौरान केएमपी पर यह हादसा (Deep Sidhu Accident) हो गया, जिसमें उनकी मौत हो गई।

Deep Sidhu

whatsapp channel

google news

 

लाल किला विवाद में दीप सिद्धू की हुई थी गिरफ्तारी

याद दिला दें दीप सिद्धू का नाम उस समय सुर्खियों में आया था, जब किसान प्रोटेस्ट के दौरान उन्होंने बीते साल 26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा के दौरान सुर्खियां बटोरी थी। 26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा में दीप सिद्धू का नाम भी एक आरोपी के तौर पर सामने आया। इस दौरान उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी।

Deep Sidhu

दीप सिद्धू के निधन पर खड़े सवाल

वहीं दीप सिद्धू के इस एक्सीडेंट को लेकर उनके करीबी गुरमीत ने इस घटना पर संदेश जताया है। उन्होंने कहा है कि वह इस मामले की निष्पक्ष जांच अदालत की निगरानी में कराना चाहते हैं। दलजीत कलसी का कहना है कि दुर्घटना स्थल के आसपास के तत्व संदिग्ध है और हादसे की जांच जरूर की जाएगी।

Deep Sidhu

वही दीप सिद्धू के निधन पर डॉक्टरों का कहना है कि एक्सीडेंट के बाद जब देर रात 9:00 बजे एंबुलेंस वहां पहुंची और एंबुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल लाया गया, तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। उनके सर पर गंभीर चोट आई थी। फिलहाल दीप सिद्धू की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले पर बाकी जानकारी साझा की जाएगी।

Share on