दरभंगा एयरपोर्ट रच रहा है कीर्तिमान, 18 विमानों से रिकार्ड लोगों ने किया हवाई सफर, रोजाना आ रहे हजारों यात्री

बिहार (Bihar) का दरभंगा एयरपोर्ट सीमित (Darbhanga Airport Limited) संसाधनों के बावजूद लगातार नए-नए रिकॉर्ड बनाते जा रहा है। पिछले कुछ समय से दरभंगा एयरपोर्ट में कई रिकॉर्ड (Darbhanga Airport is making a Record) कायम किए हैं। अब एयरपोर्ट ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। पिछले एक पखवारा से हवाई यात्रियों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिली है। इस साल अब तक का सबसे ज्यादा मंगलवार के दिन 18 विमान में 2803 पैसेंजर समय दरभंगा एयरपोर्ट से आवागमन किया। इससे पहले पिछले साल तीन बार यात्रियों का आंकड़ा 2800 के पार चला गया था। ऐसा चौथी बार हुआ है जब दरभंगा एयरपोर्ट से 28 सौ से अधिक यात्री आवागमन किए हैं।

Darbhanga Airport is making a Record

जिस हिसाब से यात्रियों और विमानों की संख्या में इजाफा हो रहा है, उस हिसाब से सिविल एंक्लेव की सुविधा में विस्तार नहीं हो सका है। विमान पकड़ने पहुंचने वाले पैसेंजर्स को बैठने के लिए जगह तक नहीं मिल पा रही है। मजबूरन यात्रियों को कई घंटे खड़ा होकर गुजारना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत तो महिला, बच्चे-बुजुर्ग और बीमार लोगों को होती है। जब फ्लाइट का समय लेट हो जाता है तब मुश्किलें और बढ़ जाती है।

Darbhanga Airport is making a Record

whatsapp channel

google news

 

बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) से हवाई यात्रा की शुरुआत 8 नवंबर 2020 को हुई थी। मिली जानकारी के मुताबिक, इस महीने में अभी तक टोटल 276 फ्लाइटों से लगभग 40000 यात्रियों ने आवागमन किया। दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरने वाले यात्रियों की संख्या 21177 रही जबकि 18072 यात्रियों ने यहां से दूसरे के लिए उड़ान भरा। दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या लैंड करने वालों में ज्यादा रही।

Share on