बिहार के इंटर कॉलेजों में बढ़ी 48000 सीटें, बीएसईबी ने की घोषणा, जल्द शुरू होगा नामांकन प्रक्रिया

बिहार में इंटर (Bihar Board Inter Admission) के सत्र 2022 से 24 के लिए बोर्ड ने बड़ा ऐलान किया है। बोर्ड ने घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि इस बार बीते सत्र से 48000 अधिक सीटें होंगी। गत वर्ष जहां राज के इंटर कॉलेज (Bihar Board Inter Collage) और +2 स्कूल में सीटों की संख्या 17 लाख 2 हजार थीं, जगदीश बारिश में वृद्धि कर बोर्ड ने 17 लाख 50 हजार कर दिया है। बीएसईबी के ऑफिशियल रूप से मिली जानकारी के मुताबिक इंटर में एडमिशन (Bihar Board Inter Admission 2022) को लेकर शीघ्र ही प्रक्रिया शुरू होगा।

BSEB Bihar Board Inter Student

नए सत्र से अपग्रेडेड स्कूलों में 11वीं के लिए छात्रों का नामांकन लिया जाएगा। इसके लिए सभी विद्यालयों को ऑनलाइन ऑनलाइन फेलिसिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स यानी OOPFS से जोड़ा गया है। अपडेटेड विद्यालयों में पढ़ाई शुरू होने से प्लस टू स्कूलों की संख्या में वृद्धि होगी। बीते साल जहां 3664 प्लस टू विद्यालय और महाविद्यालयों में 11वीं के लिए एडमिशन लिया गया था। इस वर्ष इस में वृद्धि होकर लगभग 3800 विद्यालय और महाविद्यालय हो जाएंगे।

BSEB Bihar Board Inter Student

whatsapp channel

google news

 

इस बार भी बोर्ड नामांकन के लिए छात्रों से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करेगा और नामांकन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। इस वर्ष भी बिहार बोर्ड से मैट्रिक की पढ़ाई पूरी करने के साथ ही सीबीएसई और दूसरे राज्य के बोर्ड के छात्रों को भी एडमिशन के लिए मौका मिलेगा। बीएसईबी से मिली जानकारी के अनुसार, इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों की संख्या 12 लाख 86 हजार 871 हैं। इस वर्ष मैट्रिक में लड़के और लड़कियों की सफलता का मर्जिंग लगभग बराबर है। बता दें कि 6,78,110 छात्रों को मैट्रिक एग्जाम में सफलता मिली है, वहीं 6,08,861 छात्राएं पास हुए हैं।

Share on