बिहार में आफत की बारिश ने बढ़ाई किसानों की परेशानी, ओले गिरने से बर्बाद हुई फसले

Bihar News: बिहार में फागुन के महीने में आफत की बारिश हो रही है और आसमान से ओले गिर रहे हैं जिससे किसानों की परेशानियां बढ़ गई है. जहानाबाद में रात 8:00 बजे आंधी चली शुरू हुई थी और बादल गरजने से पानी होने से किसानो की फसले खराब हो गई है. जहानाबाद में लगभग 15 मिनट तक जमकर ओलावृष्टि हुई है इसके वजह से धरती पर सफेद चादर ओले की बिछ गई है.

ओलावृष्टि ने बढ़ाई किसानों की परेशानियां(Bihar News)

ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दिया है और दलहनी फसलों के साथ गेहूं आम और बैगन की फसल खराब हो गई है. 15 मिनट तक बारिश होने की वजह से खेतों पर काफी नकारात्मक असर पड़ा है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अभी बारिश का प्रकोप जारी रहेगा और इसकी वजह से मसूर और चना की फसल खलिहान तक पहुंचने के आसार नहीं है.

गेहूं पर पड़ा नकारात्मक असर

गेहूं की बलियों पर इसका नकारात्मक असर हुआ है और इससे गेहूं के फसल पूरी तरह से खराब हो गया है. ओलावृष्टि होने की वजह से आम के मंजर पूरी तरह से झड़ गए हैं जिसकी वजह से इस बार फिर से आम की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है.

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

whatsapp channel

google news

 

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो बुधवार तक दक्षिणी बिहार में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है और इस दौरान तेजी से बारिश होगी.मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार बारिश का सीधा असर खेतों पर पड़ेगा. बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट आई है.

कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर सुनील ने कहा कि किसानों के लिए यह बहुत दुखदाई है. इसकी वजह से मसूर और चना की फसल पर बारिश का नकारात्मक असर होगा और गेहूं का उत्पादन भी इससे कम हो सकता है.

Share on