Holi 2024: ’25 या 26′ जानिए किस दिन मनाई जाएगी होली,नोट करें सही डेट

Holi 2024: होली के त्यौहार का धूम पूरे देश में देखने को मिलता है और होली हिंदुओं का एक बहुत बड़ा त्यौहार है.लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते हैं और भाईचारे का संदेश देते हैं. इस साल होली को लेकर संशय बना रहा है क्योंकि कुछ लोगों का कहना है कि 25 तारीख को होली है वहीं कुछ लोगों का कहना है कि 26 मार्च को होली है. काशी पंचांग के अनुसार पूरे देश में इस साल 25 मार्च को होली मनाई जाएगी.

हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन के पूर्णिमा को होली का त्यौहार मनाया जाता है. धर्मरक्षणी पुरोहित्य संघ के अध्यक्ष विपिन झा के कहा की फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को भद्रा रहित मुहूर्त में होलिका दहन किया जाता ह.लेकिन इस बार पूर्णिमा 2 दिन होने की वजह से पंचांग में दो अलग-अलग तिथि पर होली मनाने की बात की जा रही है. अधिकतर जगहों पर 25 मार्च को होली मनाई जाएगी और 24 मार्च को देर रात मध्य रात्रि में होलिका दहन किया जाएगा. 24 मार्च को रात 10:40 पर भद्रा समाप्त हो जाएगा इसके बाद होलिका दहन किया जाएगा.

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

कई जगहों पर 26 मार्च को भी होली होगी(Holi 2024)

भारतीय धर्मशास्त्र के अनुसार 2024 में 26 मार्च को होली मनाई जाएगी लेकिन 25 मार्च को काशी में होली मनाई जाएगी. होलिका दहन के तुरंत बाद भगवान भोलेनाथ होली खेलने जाते हैं जिससे काशी वासियों को भी होली में भाग लेना पड़ता है. यह नियम केवल काशी पर लागू होता है बाकी जगहों पर नहीं. काशी में 25 मार्च को होली का त्यौहार मना लिया जाएगा और बाकी जगहों पर 26 मार्च को बड़े ही धूमधाम से होली का त्यौहार होगा.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Holi Vastu Tips: होली के दिन जरूर अपनाएं ये वास्तु टिप्स, घर से दूर हो जाएगी सभी परेशानी

Share on