भारत में लाखों की कीमत में मिलने वाला ये सामान दुबई में मिलता है कौड़ियों के भाव में, लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप

Things to buy from Dubai cheaper than India: भारत की तुलना में दुबई काफी महंगा है.दुबई की करेंसी एड़ी है जो कि भारत की करेंसी के तुलना में 22 गुना ज्यादा महंगी है. आसान भाषा में कहा जाए तो भारत का 22 रुपया दुबई के एक एईडी के बराबर होता है. आज हम आपको पांच ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जिसकी कीमत भारत में काफी ज्यादा है लेकिन दुबई में आप इस कौड़ियों के भाव में खरीद सकते हैं.

Things to buy from Dubai cheaper than India

व्हीकल

दुबई में चाहे लग्जरी गाड़ी हो या सिंपल गाड़ी भारत की तुलना में काफी सस्ती बिकती है. भारत में फॉर्च्यूनर की कीमत 51 लख रुपए है जबकि दुबई में इसकी कीमत मात्र 39 लख रुपए है.

सोना

भारत में 24 कैरेट गोल्ड प्रति 10 ग्राम के हिसाब से 67260 में बिकता है वहीं दुबई में 10 ग्राम गोल्ड को 2612.5 एईडी मे बेचा जाता है. यानी कि भारत भारतीय रुपए में दुबई में 10 ग्राम गोल्ड के लिए आपको 58964 रुपए देने होंगे.

पेट्रोल

दुबई में पेट्रोल भारत के तुलना में काफी सस्ती है. भारत में ₹100 लीटर पेट्रोल है वही दुबई में 64.32 लीटर पेट्रोल बिकता है.

whatsapp channel

google news

 

आईफोन

आईफोन की कीमत भी भारत की तुलना में दुबई में बेहद कम है. भारत में आईफोन के टॉप क्लास की कीमत 128000 है वही दुबई में इसे आप मात्र 95000 में खरीद सकते हैं.

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

डीजल

पेट्रोल के जैसे ही डीजल की कीमत भी दुबई में बेहद कम है. भारत में 1 लीटर डीजल के लिए हमें ₹87 देना होता है वहीं दुबई में मात्र 71 रुपए देने होते हैं. इसके साथ ही कई ऐसी चीज हैं जिसकी कीमत दुबई की तुलना में भारत में ज्यादा है और दुबई में आप इन्हें कौड़ियों के भाव में खरीद सकते हैं.

Share on