डेटिंग एप पर पार्टनर का चुनाव करते समय इन बातों को ना करें नजरअंदाज, हो सकते हैं धोखाधड़ी के शिकार

Dating App: डेटिंग एप आज के समय में काफी ज्यादा मशहूर हो गया है. भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग डेटिंग एप के जरिए ही पार्टनर खोजते हैं और पूरी जिंदगी उसके साथ बिताने की सोचते हैं. हालांकि कई बार ऐसा होता है कि डेटिंग एप के जरिए खोजे गए पार्टनर से हमें धोखा मिल जाता है. इसलिए जरूरी है कि डेटिंग एप पर जब भी आप पार्टनर का चुनाव करें तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें.

वैसे तो डेटिंग एप पर कई सारे ऑप्शन होते हैं जिससे हम पार्टनर का चुनाव करते हैं तो हमारे साथ धोखा नहीं होता है.डेटिंग एप पर हमें प्राइवेसी भी मिलता है लेकिन कई बार थोड़ी सी गलती हमारी जिंदगी को खराब कर देती है.

पार्टनर का चुनाव करते समय फोटो पर दे ध्यान( Dating App)

जब भी आप डेटिंग एप पर पार्टनर का चुनाव करें तो अपने फोटो पर जरूर ध्यान दें और साथ ही पार्टनर के फोटो पर भी ध्यान दें. कई बार लोग फेक फोटो लगाकर धोखाधड़ी करते हैं.

अपने बारे में लिखें डीटेल्स

डेटिंग एप पर पार्टनर का चुनाव करते समय अपने बारे में सारे डिटेल्स लिखें क्योंकि सारे डिटेल्स नहीं लिखने की वजह से कई बार हमारे साथ धोखा हो जाता है.

whatsapp channel

google news

 

जल्दबाजी न करें


अगर कोई आपको पसंद आ रहा है, तो तुरंत नंबर एक्सचेंज करने, सोशल मीडिया हैंडल का पता करने या बातचीत को दूसरे लेवल तक पहुंचाने की जल्दबाजी न करें.इससे सामने वाले पर आपका नेगेटिव इफेक्ट पड़ता है.

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

कांटेक्ट शेयर करने से पहले रहे सावधान


डेटिंग एप्स या साइट पर प्रोफाइल क्रिएट करते वक्त अपना मोबाइल नंबर या सोशल मीडिया हैंडल्स का लिंक न शेयर करें. हां, बातचीत के बाद अगर लगता है कि सामने वाला व्यक्ति सही है, तब शेयर करें। बहुत ज्यादा पर्सनल चीजों के बारे में भी बात न करें. फिर चाहे वो आपके प्रोफेशन से जुड़ी हुई हो या परिवार से.

Share on