Holi Vastu Tips: होली के दिन जरूर अपनाएं ये वास्तु टिप्स, घर से दूर हो जाएगी सभी परेशानी

Holi Vastu Tips: होली हिंदुओं का एक बहुत बड़ा त्यौहार है. चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को होली का त्यौहार मनाया जाता है और यह त्यौहार देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. होली के दिन इंसान को कई बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे उसके घर में खुशी आएगी. होली के दिन लोग रंग गुलाल खेल कर एक दूसरे को प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हैं. यह दिन काफी खास होता है और लोगों को इस दिन एक दूसरे को प्यार बांटना चाहिए. जैसे वास्तु टिप्स है जो होली के दिन आपकी किस्मत को बदल देंगे.

होली के वास्तु टिप्स: Holi Vastu Tips

बेडरूम में राधा कृष्ण की फोटो लगाए

वास्तु शास्त्र के अनुसार होली के दिन बेडरूम में राधा कृष्ण की फोटो लगानी चाहिए, इससे घर में सुख समृद्धि का वास होता है. राधा कृष्ण को इस दिन गुलाल अर्पित करनी चाहिए, इससे पति-पत्नी के बीच आपसी प्रेम बना रहता है.

सूर्य देवता का चित्र लगाए

वास्तु के जानकारों का कहना है कि अगर आप किसी के तरक्की चाहते हैं तो घर के मुख्य द्वार के बाहर ऊपर की तरफ सूर्य देव का चित्र लगाए. होली के दिन भगवान सूर्य का चित्र लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और दुख से छुटकारा मिलता है.

Also Read: क्यों दवाओं के पैकेट पर दिया जाता है Red Line? क्या होता है इस रेड लाइन का मतलब

whatsapp channel

google news

 

घर पर मनी प्लांट या तुलसी का पौधा लगाए

होली के दिन आपको अपने घर पर मनी प्लांट या तुलसी का पौधा लगाना चाहिए. ऐसा करने से आपको सभी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा और आपके घर में बरकत होगा.

गुलाल चढ़ाकर भगवान की करें पूजा

होली के दिन गुलाल चढ़ाकर भगवान की पूजा करनी चाहिए. कहां जाता है ऐसा करने से भगवान सभी दुखो को निवारण करते हैं और जिंदगी में आने वाली सभी परेशानियां दूर हो जाती है.

Also Read: इस बीमारी से जूझ रहे लोगों को नहीं खाना चाहिए पपीता, एक गलती पड़ सकती है भारी

Share on