इस बीमारी से जूझ रहे लोगों को नहीं खाना चाहिए पपीता, एक गलती पड़ सकती है भारी

Papaya Side Effects : शरीर को स्वस्थ रखने के लिए कई बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। फल खाने से हमारे शरीर को कई तरह के लाभ मिलते हैं।पपीता सेहत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। बबीता में कई तरह की पोषक तत्व पाए जाते हैं जो कि आपको अच्छा हेल्थ प्रदान करेगा।

हालांकि पपीता को कुछ बीमारी में नहीं खाना चाहिए.कई ऐसी बीमारी है जिसमें पपीता खाने से आपकी सेहत को काफी नुकसान हो सकता है और कई कंडीशन में आपकी जान भी जा सकती है।

इन बीमारियों में नहीं खाना चाहिए पपीता(Papaya Side Effects)

प्रेगनेंसी मे

whatsapp channel

google news

 


गर्भवती महिलाओं को भी पपीता हरगिज नहीं खाना चाहिए। पपीते में लेटेक्स होता है, जो गर्भाशय को संकुचन और ट्रिगर करता है। ऐसे में अगर गर्भवती महिला पपीता खाती है, तो इसके चलते बच्चे का जन्म समय से पहले हो सकता है। पपीता खाने से भ्रूण को सपोर्ट करने वाली झिल्ली भी कमजोर हो जाती है।

एलर्जी मे

ऐसे में वे लोग भी हरगिज बबीता ना खाएं, जिन्हें पपीते से एलर्जी होती है। पपीते में एक एंजाइम होता है जो क्रॉस रिएक्शन करता है। इसके सेवन से छींक आना, सांस लेने में तकलीफ होना और खांसी आने जैसी परेशानियां शुरू हो जाती हैं।

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

कम ब्लड शुगर वाले

इसके अलावा जिनका ब्लड शुगर लेवल बेहद कम रहता है, उन्हें भी भूल कर भी पपीता नहीं खाना चाहिए। इस स्थिति को हाइपोग्लाइसीमिया कहते हैं। दरअसल पपीता मीठा होता है और यह ग्लूकोस लेवल को कम कर देता है। ऐसे में इस मरीज के लोगों को पपीता भूल कर भी नहीं खाना चाहिए।

किडनी में पथरी वाले

ऐसे में किडनी और पथरी जैसी समस्या से जूझ रहे लोगों को भी पपीता हरगिज़ नहीं खाना चाहिए। दरअसल पपीता में विटामिन-सी भरपूर मात्रा में होता है, जिसके सेवन से किडनी में पथरी की समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है। साथ ही यह किडनी में मौजूद पथरी के साइज को भी बढ़ा देता है। ऐसे में मरीज के लिए यह बड़ी परेशानी की वजह बन सकते हैं।

Share on