Patna NMCH: खुद डॉक्टर नहीं बच पा रहे कोरोना के प्रकोप से,  72 जूनियर डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट्स हुए  कोरोना पॉजिटिव

बिहार फिर से तेजी से कोरोना(corona in bihar) की चपेत में आता जा रहा है। लगातार कोरोना के नये मामले देखने को मिल रहे हैं। राजधानी पटना में पटना सिटी के अगमकुआं स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH Patna) में कोरोना का कहर देखने को मिला है, जिसके बाद से हॉस्पिटल सहित आसपास के पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। NMCH के 72 जूनियर डॉक्टर (Junior Doctor) और मेडिकल स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इस खबर के बाद पूरे अस्पताल में दहशत का माहौल है। आरटीपीसीआर जांच में 153 में 72 जूनियर डॉक्टरों और मेडिकल स्टूडेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है।

23 जूनियर डॉक्टर और 49 मेडिकल स्टूडेंट्स कोरोना से संक्रमित हैं। किए गए टेस्ट में अब तक में कुल 168 डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट की रिपोर्ट को कोरोन पॉजिटिव पाया गया है। अस्पताल में बड़ी संख्या में डॉक्टरों और मेडिकल स्टूडेंट के कोरोना पॉजिटिव पाने से अस्पताल के सभी कर्मियों और डॉक्टरों की कोरोना टेस्ट कराई जा रही है। एनएमसीएच, पटना के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह के द्वारा अस्पताल के 72 जूनियर डॉक्टरों और मेडिकल स्टूडेंट के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई है, और उन्होंने अस्पताल के सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच कराए जाने पर विशेष रूप से जोर दिया है।

दरअसल गत रविवार को आरटीपीसीआर द्वारा 194 नमूनों की जांच की गई, जिसमें से 84 जूनियर डॉक्टरों और मेडिकल स्टूडेंट को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। कोरोना से संक्रमित होने के बाद कोरोना पॉजिटिव 20 मरीजों का अस्पताल के एमसीएच बिल्डिंग में उपचार किया जा रहा है। इलाजरत मरीजो मे 12 मेडिकल छात्र शामिल हैं। अस्पताल अधीक्षक ने भी संक्रमित मेडिकल छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराए जाने की बात को दोहराई है।

आज लिए जा सकता है कोई बड़ा फैसला

उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते असर को देखते हुए मंगलवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की तरफ से कोई बड़ा फैसला लिए जाने की सम्भावना है। सोमवार के दिन बिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा बताया गया कि जनता दरबार में कार्यक्रम में छह फरियादी को भी कोरोना से संक्रमित पाया गया है। इतना ही नहीं बल्कि भोजन की व्यवस्था देखने वाला कुक तथा एक अन्य व्यक्ति को भी जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया है।

whatsapp channel

google news

 
Share on