विश्व का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बनेगा PMCH, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई परियोजनाओं का किया लोकार्पण

पटना का PMCH विश्व का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बनने वाला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पुनर्विकाश के लिए 903.57 करोड़ की लागत से निर्मित भवनों का उद्घाटन किया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के 214 परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया और 17 परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

आज मंगलवार को पटना मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजन किया गया था. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री साम्राज्य चौधरी ने समारोह की अध्यक्षता की, वही उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह, विजेंद्र प्रसाद यादव, सांसद रवि शंकर प्रसाद, समिति गणमान्य लोग यहां मौजूद रहे. पटना मेडिकल कॉलेज में पांच नई सुविधाओं की शुरुआत की गई.

PMCH मे ग्रीन ग्रिड का हुआ शिलान्यास

PMCH मे ग्रीन ग्रिड का शिलान्यास किया गया जिससे ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में काफी फायदा मिलेगा. यह बिहार का पहला ग्रीन ग्रिड होने वाला है और लगभग 250 करोड़ की लागत से इसे तैयार किया जाएगा. इसके बाद पीएमसीएच अस्पताल बिजली के लिए आत्मनिर्भर बन जाएगा.

20 विभाग को नए भवन में किया गया शिफ्ट

PMCH मे 4 नई सुविधाओं ओपीडी, मल्टी लेवल कार पार्किंग, ब्लड बैंक और गर्ल्स हॉस्टल का भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया. अस्पताल के 20 विभाग की OPD सेवा को नए भवन में शिफ्ट कर दिया गया. इएनटी, आई, गायनो और कैंसर रोग विभाग अभी भी पुराने भवन में है. गैस्ट्रो सर्जरी, गैस्ट्रो मेडिसिन, प्लास्टिक सर्जरी, यूरोलॉजी, हड्डी, न्यूरो मेडिसिन, न्यूरोसर्जरी समेत 20 विभाग के ओपीडी को नए भवन में शिफ्ट कर दिया गया है.

whatsapp channel

google news

 

मल्टीलेवल पार्किंग और महिला छात्रावास की सुविधा

काली मंदिर के पास मल्टी लेवल पार्किंग की सुविधा को शुरू किया गया है और इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया है. यहां पर टोटल 750 वाहनों के पार्किंग की सुविधा है. इस परिसर में टोटल चार पार्किंग बनेंगे, वहीं तीन पार्किंग दूसरे चरण में बनाया जाएगा. लगभग 3000 वाहनों को खड़ा किया जा सकेगा. एमबीबीएस की छात्राओं के लिए महिला छात्रावास का निर्माण किया गया है.

Also Read: बिहार के मिनी शिमला के नाम से मशहूर इस पर्यटन स्थल के लिए मिलेगी डायरेक्ट ट्रेन, यात्रा होगी सहूलियत

PMCH मे ब्लड बैंक की भी मिलेगी सुविधा

पीएमसीएच के नए भवन में ब्लड बैंक की भी सुविधा शुरू कर दी गई है. अब एक ही छत के नीचे थैलेसीमिया, हीमोफीलिया, एचआई संक्रमितों को मुफ्त में ब्लड की सुविधा दी जाएगी. डेंगू के मरीजों को भी यहां पर खून की व्यवस्था की जाएगी. ग्राउंड फ्लोर पर रजिस्ट्रेशन का काम होगा.

Share on