Chhath puja 2023: पहली बार करने वाले हैं छठ व्रत तो इन बातों का रखें ध्यान, भूलकर भी ना करे यह गलतियां

Chhath puja 2023: कार्तिक मास में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा मनाया जाता है। छठ यूपी बिहार का एक बहुत बड़ा पर्व है और इस पर्व के साथ लोग इमोशनल रूप से जुड़े हुए हैं। दिवाली के 6 दिन के बाद छठ का व्रत मनाया जाता है। नहाए खाए से ही छठ के त्यौहार की शुरुआत हो जाती है।

छठ में 36 घंटे का निर्जला उपवास रखा जाता है जिसके बाद लोग भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर इस व्रत का पारण करते हैं। इस त्यौहार के दौरान घर के आसपास साफ सफाई की जाती है और छठ पर्व के लिए तैयारी की जाती है। छठ के दौरान कुछ ऐसी महत्वपूर्ण बातें होती है जिसके बारे में ध्यान रखना अति आवश्यक है। लेकिन जो लोग पहली बार छठ का व्रत कर रहे हैं उनके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना अति आवश्यक है।

Chhath puja 2023: धूमधाम से मनाया जाता है छठ का त्यौहार

बिहार झारखंड और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में छठ का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। यूपी बिहार झारखंड में इस साल का सबसे बड़ा त्योहार कहा जाता है और लोक आस्था का महापर्व छठ भगवान सूर्य को अर्ध्य देने से संबंधित होता है। इस दौरान व्रत करने वाली महिलाएं नदिया या किसी जलाशय में स्नान करके अपने घर में शुद्ध भोजन तैयार करती है और इस दिन अरवा चावल चने की दाल और कद्दू की सब्जी बनाई जाती है।

रखा जाता है 36 घंटे का निर्जला उपवास

नहाय खाए के अगले दिन खरना होता है और इस दिन से छठ महापर्व 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू होता है। इस दिन व्रत निर्जला उपवास रखते हैं और रात को घटा का प्रसाद बनाया जाता है। खरना के दिन अरवा चावल दूध और गुड़ का प्रसाद बनता है और कई जगह पर खीर और रोटी भी बनाई जाती है।

whatsapp channel

google news

 

Also Read: मां बनने वाली है रुबीना दिलैक, विदेश में बेबी बंप दिखा शेयर की Good News; देखें तस्वीरें

पहली बार व्रत करने वाले लोग इन बातों का रखें ध्यान

ज्योतिषाचार्य मनोहर आचार्य ने जानकारी दिया की छठ का व्रत रखने से पहले लोगों को सात्विक भोजन का इस्तेमाल करना चाहिए। छत से लगभग 10 दिन पहले लोगों को अरवा चावल सेंधा नमक का इस्तेमाल करना चाहिए साथ ही लहसुन और प्याज का त्याग कर देना चाहिए। उन्होंने कहा छठ व्रत के दौरान लोगों को खान-पान के साथ-साथ अपने व्यवहार पर भी ध्यान रखना चाहिए। घर को साफ सुथरा रखनी चाहिए और चप्पल पहनकर घर में नहीं आना चाहिए।

Share on