CM Nitish Kumar: चुनावी सीजन चल रहा है और ऐसे में नेताओं के द्वारा बड़ी-बड़ी घोषणा की जा रही है। सरकार के द्वारा सतत जीविकोपार्जन योजना के अंतर्गत बेरोजगार परिवारों को रोजगार के लिए एक लाख से बढ़कर ₹2,00,000 देने की घोषणा कर दी गई है।
ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा इस संबंध में गुरुवार के दिन अधिसूचना जारी की गई थी। 30 अरब रुपए से अधिक नीतीश सरकार इस काम के लिए खर्च करने वाली है। 7 नवंबर को विधानमंडल में नीतीश कुमार के द्वारा इस बात की घोषणा की गई थी।
CM Nitish Kumar: बड़े पैमाने बेरोजगार परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराना चाहती है नितीश सरकार
बिहार में नीतीश सरकार के द्वारा लगातार रोजगार के क्षेत्र में काम किया जा रहा है और युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। सरकार हर क्षेत्र में बाड़ी वैकेंसी लेकर आ रही है ताकि बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो।
योजना के अंतर्गत दी जाने वाली राशि को सरकार ने बढ़ाया
इसपर 7 नवंबर को ही मंत्रिमंडल में मोहर लगा दी गई थी और अब इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली राशि को बढ़ा दी गई है। इस राशि को सहायता के रूप में सरकार देती है ताकि रोजगार के लिए लोग इसको खर्च कर सके और अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सके।
ये भी पढ़ें- Post office vacancy 2023: दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए पोस्ट ऑफिस में निकली बंपर भर्ती, मिलेगी मोटी सैलेरी
योजना को वित्तीय वर्ष 26-27 तक विस्तारित कर दिया गया है और सरकार के तरफ से इस राशि को उपलब्ध कराने में अनुसूचित जाति जनजाति और अति पिछड़ा वर्ग के परिवारों को प्राथमिकता दी जा रही है।