Electric Scooter: 50 हजार रुपए से कम कीमत लॉंच हुआ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, माइलेज के साथ लुक भी जबरदस्त

Cheapest Electric Scooter: पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दाम में लोगों का बजट पूरी तरह से बिगाड़ दिया है। आने-जाने में होने वाले खर्चे में हुई बढ़ोतरी के चलते बाकी खर्चों में कटौती करनी पड़ रही है। ऐसे में लोग पेट्रोल डीजल से चलने वाले वाहनों को छोड़ इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों में खासा रुचि दिखा रहे हैं। हालांकि यह बात अलग है कि मौजूदा समय में मार्केट में उपलब्ध इलेक्ट्रिक वाहन काफी महंगे हैं। ऐसे हालातों में अगर आप भी सस्ते इलेक्ट्रिक वाहन की तलाश कर रहे हैं, तो बता दे कि आज मार्केट में मात्र 50,000 रुपए के अंदर (electric scooter under 50,000 ) एक इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध है, जिसे आप खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं और पेट्रोल डीजल की महंगाई से निजात पा सकते हैं।

50,000 में घर ले जाएं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

ग्राहकों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए कोमाकी (Komaki), बाउंस (‌Bounce), ऐवन (Avon) और रफ्तार (Raftaar) समेत अन्य कई कंपनियों ने 50,000 रुपए से भी कम कीमत में शानदार लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ अच्छी बैटरी माइलेज देने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में उतारा है। ऐसे में अगर आप इन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में नहीं जानते, तो आइए हम आपको इनके बारे में डिटेल में बताते हैं।

 Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर 

Bounce Infinity E1

whatsapp channel

google news

 

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली भारतीय कंपनी बाउंस ने अपने ग्राहकों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए 50,000 के बजट में कई ऑप्शन लॉन्च किए है। इस कड़ी में इलेक्ट्रिक स्कूटर Bounce Infinity E1 काफी बेहतर ऑप्शन है। मालूम हो कि इसकी कीमत 45,099 रुपये (एक्स-शोरूम) से स्टाट है।

Avon E Scoot

Avon E Scoot

इसके साथ ही कंपनी के बेहतरीन ऑप्शन में दूसरा स्कूटर Avon E Scoot है, जिसकी कीमत 49,696 रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह  स्कूटर सिंगल चार्ज में 65km रेंज देने में सक्षम है।

Raftaar Electrica

तीसरा ऑप्शन के तौर पर कंपनी ने Raftaar Electrica को मार्केट में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 48,540 रुपये से शुरू होती है। इस स्कूटर की बैटरी सिंगल चार्ज में 100km की रेंज देती है।

Raftaar Electrica

Greta Harper ZX Series-I

इसके अलावा इस कंपनी का Greta Harper ZX Series-I इलेक्ट्रिक स्कूटर भी एक बेहतरीन ऑप्शन है। जो आपको सिर्फ 41,999 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर मिलता है।

Komaki XGT KM

50,000 रुपये में कोमाकी ने लॉन्च किये ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

  • उपर दिए गए ऑप्शन के आलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी कोमाकी ने भी 50 हजार के बजट में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए है।
  • इस लिस्ट में सबसे सस्ता प्रोडक्ट Komaki XGT KM इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसकी कीमत 42,500 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरु होती है। खास बात ये है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपकों सिंगल चार्ज में 85km तककी रेंज मिलती है।
  • इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Komaki Xone इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसकी कीमत 45,000 रुपये है। यह आपको 85km तक की रेंज देने में सक्षम है।
  • इसके अलावा कंपनी ने Komaki X2 Vouge स्कूटर को भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन के तौर पर मार्केट में उतारा है, जिसकी कीमत 47,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है। बता दे इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में आपको 85km की रेंज देती है।
Share on