ऑस्ट्रेलियाई समुद्रतट पर गिरा Chandrayaan-3 का मलबा? क्या है इस इस रहस्यमयी चीज का राज; जाने

ISRO Chandrayaan-3 Latest Update: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित हरीश धवन सेंटर से chandrayaan-3 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। ऐसे में जहां एक ओर chandrayaan-3 के चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव में भेजे जाने के बाद सभी की नजरें इसके लेटेस्ट अपडेट पर टिकी हुई है, तो इस बीच चंद्रयान 3 के लॉन्च के 3 दिन बाद ऑस्ट्रेलिया के ज्यूरियन खाड़ी के पास समुद्र के किनारे एक रहस्यमई धातु मिली है, जिसे लेकर ही कयास लगाया जा रहा है कि यह इसरो के द्वारा हाल ही में लांच किया गये chandrayaan-3 मिशन के टुकड़े हो सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के समुद्री तट पर मिले इस रहस्यमई विशालकाय टुकड़े ने जहां ऑस्ट्रेलिया पुलिस को परेशान कर दिया है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की स्पेस एजेंसी समुद्री तट पर मिली धातु से बने इस 2 मीटर की बेलनाकार वस्तु जिस पर कई तारे लटक रही हैं, उसकी जांच पड़ताल में जुट गई है।

क्या है ऑस्ट्रेलिया में मिले मलबे की सच्चाई?

ऑस्ट्रेलिया की स्पेस एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह धातु से बनी बेलनाकार रहस्यमई वस्तु क्या है? क्या इसका भारत के चंद्रयान 3 मिशन से कोई लेना-देना है? इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की स्पेस एजेंसी यह भी पता लगा रही है कि- आखिर यह मलवा कहां से आया है? वहीं इस मामले पर ऑस्ट्रेलिया स्पेस एजेंसी ने इंटरनेशनल स्पेस एजेंसी से भी जांच के लिए मदद मांगी है।

ऑस्ट्रेलिया के समुद्री तट पर मेला रहस्यमई मलवा

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की अंतरिक्ष एजेंसी ने सोमवार को ट्विटर पर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए इस रहस्यमय वस्तु की एक फोटो साझा की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- हम पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के ज्‍युरियन खाड़ी के पास एक समुद्री तट पर मिली इन वस्तुओं से संबंधित पूछताछ कर रहे हैं। बता दें कि यह चीज किसी विदेशी स्पेस लॉन्च के रॉकेट से जुड़ी हुई सी लग रही है। हमने वैश्विक समकक्षों से भी इस मामले में संपर्क किया है, जो इसके बारे में और अधिक जानकारी दे सकते हैं। सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया स्पेस एजेंसी द्वारा शेयर की गई तस्वीरों को लेकर चौतरफा अटकलों का बाजार गर्म है। हर कोई अपने-अपने अंदाज में इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करता नजर आ रहा है। वहीं कई लोग इसे chandrayaan-3 का हिस्सा भी बता रहे हैं।

whatsapp channel

google news

 

ऑस्ट्रेलिया मलबे का क्या chandrayaan-3 से है कोई कनेक्शन?

वह एक पोस्ट में यह भी दावा किया गया है कि ये PSLV रॉकेट का तीसरा स्टेज है। इसके साथ ही इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह chandrayaan-3 से जुड़ा नहीं हुआ है। इसमें यह भी जानकारी दी गई है कि जब भी कोई रॉकेट लॉन्च होता है, तो वह कई स्टेज से होकर गुजरता है। रॉकेट जैसे-जैसे ऊंचाई पर जाता है उसके स्टेज उसका वजन कम होने के लिए अलग होते जाते हैं। इसके साथ ही इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रॉकेट के शुरुआत में दो चरण लांच की जगह से दूर समुद्र में गिरते हैं और तीसरा चरण ऑस्ट्रेलिया के नजदीक गिरता है।

वही एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि इसका chandrayaan-3 से कोई लेना देना नहीं है। इसके पीछे एक रिपोर्ट भी दी गई है, जिसमें इसके chandrayaan-3 का मलबा नहीं होने का कारण भी बताया गया है क्योंकि इस चीज के ऊपर एक बर्नाकल है। बर्नाकल जो एक हेड स्किन वाले समुद्री जीव होते हैं, जो समुद्र पत्थर समेत अन्य वस्तुओं से जुड़ जाते हैं। एबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 2.5 मीटर चौड़े और 2.5 से 3 मीटर लंबे टुकड़े पर बार्नाकल थे।

मालूम हो कि बर्नाकल को किसी भी जीज से जुड़ने में 3 हफ्ते का समय लगता है। ऐसे में ये चंद्रयान 3 का मलबा हो ही नहीं सकता, क्‍योंकि चंद्रयान 3 चार दिन पहले ही लॉन्‍च किया गया है। इस लिहाज से ये किसी भी हाल में चन्द्रयान-3 का हिस्सा नहीं हो सकते हैं, तो यह रहस्‍यमयी चीज PSLV के लॉन्च से जुड़ी हो सकती है।

क्या कहती है रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया में मिले मलबे को लेकर सामने आई रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि यह मलवा chandrayaan-3 का हिस्सा नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के समुद्री तट पर मिली वस्तु का chandrayaan-3 से कोई लेना देना नहीं है, हालांकि यह दवा भी किया जा रहा है कि यह रहस्यमई वस्तु पीएसएलवी रॉकेट से जुड़ी हो सकती है।

ये भी पढ़ें- चांद के बाद अब सूरज पर जाने का ISRO की तैयारी, जानें क्या है आदित्य L1 मिशन?

Share on