BSEB: फाइनल हुई इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखें, दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए खास तैयारी

Bseb Inter Practical Exam: बिहार की इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2023 का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल बिहार विद्यालय परिषद समिति की ओर से इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड स्कूलों में वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही राज्य के तमाम स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों को लेकर भी ऐलान कर दिया गया है, जिसके तहत 10 से 20 जनवरी तक राज्य के सभी इंटर कॉलेज और प्लस टू स्कूलों में इन प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।

दिव्यांग परीक्षार्थियों को मिलेगी खास सुविधा

जानकारी के मुताबिक बिहार इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2023 दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए लेखक रखने की सुविधा समिति की ओर से दी गई है। इसके साथ ही इस सुविधा को लेने वाले स्टूडेंट्स को परीक्षा में अधिकतम 20 मिनट प्रति घंटा का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा। मालूम हो कि दिव्यांग परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए उनके बैठने की व्यवस्था ग्राउंड फ्लोर पर करने के निर्देश बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से दिए गए हैं।

परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पालन

समिति की ओर से साझा जानकारी में सभी स्कूलों और कॉलेजों को परीक्षा के दौरान हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का सख्त तौर से पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं। इंटर परीक्षा 1 से 11 फरवरी तक ली जाएगी। परीक्षा में 13 लाख से ज्यादा विद्यार्थी इस साल शामिल होंगे। इसके लिए 40,000 से अधिक वीक्षकों को भी लगाया गया है। बता दें कि परीक्षा के 1 सप्ताह पहले वीक्षकों की नियुक्ति का पत्र उन्हें सौंपा जाएगा। इन वीक्षकों की परीक्षा शुरू होने के 1 दिन पहले 31 जनवरी को उन्हें अपने केंद्र पर जाकर अपना योगदान देना होगा।

कब मिलेंगे इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड

समिति द्वारा साझा जानकारी में प्रैक्टिकल की परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स के अलग से एडमिट कार्ड भी जारी किए जा रहे हैं। बता दें कि इस परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स को 9 जनवरी तक उनके एडमिट कार्ड मिल जाएंगे। समिति ने सभी केंद्र अधीक्षकों को इस मामले में पहले ही निर्देश जारी कर दिए हैं कि वह अपनी सुविधा अनुसार 10 से 20 जनवरी के बीच किसी भी तारीख को किसी भी परीक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन कर सकते हैं, ताकि स्टूडेंट्स को किसी भी तरह की समस्या ना झेलनी पड़े।

whatsapp channel

google news

 
Share on