ये है विश्व का सबसे अमीर सुल्तान, इसके महल से लेकर प्राइवेट जेट तक बने हैं गोल्ड से, नेटवर्थ से जानकर रह जाएंगे हैरान

Brunei Sultan Net Worth: अभी कुछ समय पहले विश्व के सबसे आमिर सुल्तान हसनल बोलकिया के बेटे की शादी हुई है. इतने अमीर होने के बाद भी इस सुल्तान ने एक आम लड़की से अपने बेटे की शादी कराया. मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह सुल्तान बेहद यह अलीशान महल में रहते हैं और उनके पास खरबो की दौलत है

सैकड़ो गाड़ियों के मालिक है हंसनल बोलकियाह(Brunei Sultan Net Worth)

इस सुल्तान के पास सैकड़ो गाड़ियां मौजूद है और इसके साथ ही उनके पास खुद का बोइंग 747 प्लेन मौजूद है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह सुल्तान विश्व का सबसे अमीर सुल्तान ह. इस सुल्तान के पास खुद का प्राइवेट जेट है जिसपर सोने का पानी चढ़ाया गया है. खुद के प्राइवेट जेट पर सोने का पानी चढ़ाने के लिए इस सुल्तान ने 989 करोड रुपए खर्च कर दिए.

सुल्तान के पास है सोने से बना जेट

इस जेट में ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलकिया के आराम के लिए एक बेडरूम ऑफिस और हीरे जड़े झूमर लगाए गए हैं.बोइंग 767- 200, एक एयर बेस A340- 200 और दो सिकोरस्की हेलीकॉप्टर भी हैं. वो किसी भी जगह जाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं.

whatsapp channel

google news

 

ब्रुनेई के सुल्तान है सबसे अमीर

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ब्रुनेई के सुल्तान के पास दुनिया में दुर्लभ ऑटोमोबाइल का एक संग्रह भी था. उनके पास एक रोल्स-रॉयस है जिस पर सोने का पानी चढ़ाया गया है. यह ब्रुनेई के 29 वे सुल्तान है और उनके पास 47000 गाड़ियां हैं. इन गाड़ियों की कुल अनुमानित कीमत खरबो रुपए में ह.

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

इस सुल्तान के महल में पांच स्विमिंग पूल 257 बाथरूम और 1700 से अधिक कमरे हैं. इसके साथ ही 110 गैरेज के अलावा एयर कंडीशनिंग के लिए 200 घोड़े का फॉर्म है और इस महल के गुंबद 22 कैरेट सोने से बनाई गई है.

सुल्तान हसनल बोल्किया के घर का नाम नुरुल ईमान पैलेस है. इसे साल 1984 में देश को आजादी मिलने के बाद बनाया गया था. यह विश्व का सबसे बड़ा महल है और इसका नाम गणेश बुक ऑफ वर्ल्ड में भी दर्ज है. इस सुल्तान के पास 300 फेरारी और 500 रोल्स-रॉयस है. सुल्तान के पास अपना निजी चिड़ियाघर ह.

Share on