आ गई KTM की सस्ती ड्यूक बाइक, इसके फीचर्स और माइलेज आगे TVS अपाचे और Bajaj पल्सर भी फीके!

KTM Duke 200 Price Mileage And Feature: भारतीय बाजार में KTM इंडिया में 2023 में KTM 200 ड्यूक को 1.96 लाख रुपयs एक्स शोरूम कीमत पर दिल्ली में लॉन्च किया है। बता दे यह मौजूदा 200 ड्यूक से 3,155 रूपए ज्यादा कीमत पर लांच की गई है। बात बदलाव की करें तो बता दें कि इस मोटरसाइकिल में सिर्फ एक ही बदलाव किया गया है दरअसल नई मोटरसाइकिल में 390 ग्रुप से नया एलइडी हेडलैंप दिया गया है। कंपनी ने इसे 2 कलर्स में इलेक्ट्रिक वर्जन के साथ ऑरेंज और मैटेलिक सिल्वर में पेश किया है। वहीं एक्सपर्टस 2023 200 ड्यूक का मुकाबला सीधे तौर पर मार्केट में Bajaj Pulsar NS200 और TVS Apache RTR 200 4V से कर रहे हैं। ऐसे में आइए हम आपको 2023 KTM ड्यूक 200 के बारे में डिटेल में बताते हैं।

KTM Duke 200 बाइक में मिलेगा हेडलैंप

इस KTM duke 200 बाइक में न्यू हेडलैंप दिया जा रहा है, जिसका मतलब है कि इसमें आपकों एलईडी डेटाइम रनिंग लैप्स का एक नया सेट भी मिलेगा। साथ ही इसमें मिलने वाला हेडलैम्प यूनिट का डिजाइन 1290 सुपर ड्यूक आर पर हेडलैंप से इंस्पायर बताया जा रहा है। जो इसके लुक को पहले से और खास बनाता है।

KTM Duke 200

KTM duke 200 इंजन पावरट्रेन

इसके साथ ही बता दे कि KTM duke 200 मोटरसाइकिल में आपकों 199.5cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन भी दिया जा रहा है, जो 10,000rpm पर 24.68bhp और 8,000rpm पर 19.3nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम बताया जा रहा है। बता दे इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। वहीं बात इसके इंजन की करें तो बता दे कि इसका इंजन अब E20 फ्यूल से चलने के लिए भी तैयार है।

KTM duke 200 बाइक का स्पेसिफिकेशन

बता दे KTM duke 200 बाइक के फ्रंट में 43mm USD फोर्क्स और रियर में 10-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन ऑफर किया गया है। इसके साथ ही बाइक के फ्रंट में 300mm डिस्क और रियर में 230mm डिस्क ब्रेक भी दी गई है, जिसमें डुअल-चैनल एबीएस अटैच मिल रहा है। बता दे ये मोटरसाइकिल एक एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है। साथ ही KTM duke 200 में टेल लाइट्स भी दी गई है, जो इसके लुक को और परफेक्ट बनाती है।

whatsapp channel

google news

 
Share on