पटना मौसम विभाग: आज भी बिहार के कई जिलों में बारिश के आसार, चलेगी शीतलहरी !

देशभर के सभी हिस्सों में ठंड का कहर (Cold In India) तेजी से बढ़ता जा रहा है। बिहार भी इससे अछूता नहीं है। ऐसे में बिहार (Bihar) के बदलते मौसम को लेकर मौसम विभाग (weather forecast) ने भी चेतावनी जारी की है। राज्य के तकरीबन सभी जिलों में मंगलवार शाम को बारिश हुई,  जिसके चलते ठंड का कहर राज्य (Bihar weather update) के सभी जिलों में बढ़ गया है। वही बारिश के चलते किसी जिले में ज्यादा पानी तो किसी जिले में कम पानी जगह जगह भरा हुआ है।

मौसम विभाग की चेतावनी

बढ़ती ठंड के कहर को देखते हुए मौसम विभाग (Metrological Department) ने अनुमान जताया है कि बुधवार को भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। साथ ही बारिश के प्रभाव से न्यूनतम तापमान के कम होने और ठंड के प्रकोप के बढ़ने को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है।

whatsapp channel

google news

 

38 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने प्रदेश के 38 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट (Rain Alert In Bihar) जारी किया है। बता दें बिहार के जिन जिलों में बारिश नहीं होगी, वहां भी दिनभर बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग का कहना है कि मौसम में नमी और अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश के चलते राज्य के सभी हिस्से ठंड के प्रकोप की चपेट में रहेंगे।

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही प्रदेश में ठंड के प्रकोप को देखते हुए लोगों से बचाव एवं घर में रहने की अपील की गई है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य के ज्यादातर जिलों में मौसम में नमी और ठंड का स्तर बढ़ सकता है।

Share on