बिहार मे अगले 72 घंटे होगी मूसलधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जाने पूरी डिटेल्स

bihar rain alert: बिहार से रूठा मानसून जल्द ही एक बार फिर वापसी करने वाला है, जिसके बाद बीते कई दिनों से भारी उमस की मार झेल रहे लोगों को राहत मिलेगी। राज्य में मानसून की सक्रियता को देखते हुए अधिकतर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं मौसम विभाग ने शनिवार को दक्षिण पश्चिम और उत्तरी पूर्व बिहार में अच्छी बारिश के आसार भी जताएं हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि रविवार से राज्य भर में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। इसी के साथ धान एवं अन्य खरीफ फसलों के किसानों को बारिश से राहत मिलेगी।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट (bihar rain alert)

बिहार में बदलते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने पहले ही कुछ राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में इस महीने चक्रवार्ती परिसंचरण के सक्रिय नहीं होने की वजह से दक्षिण-पश्चिमी मानसून कमजोर पड़ गया था, जिसके चलते बेहद कम बारिश हुई। वही आमतौर पर राज्य में जुलाई में दो या तीन बार तेज बारिश होती है, लेकिन इस महीने एक भी बार ऐसा नहीं हुआ। वहीं अब अगस्त में मानसून सक्रिय रहने की उम्मीद जताई जा रही है। इससे तापमान में कमी आने और उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की संभावना भी है।

जारी हुआ येलो अलर्ट

इसके साथ ही मौसम विभाग ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर एक चक्रवार्ती परिसंचरण बना हुआ है, जिसके परिणाम स्वरूप बिहार में अगले 4 से 5 दिनों के अंदर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि 1 अगस्त के बाद पूरे राज्य में वज्रपात और मेघ गर्जन के होने की भी संभावना है, जिसके चलते पहले से ही दक्षिण-पूर्वी बिहार में येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- बिहार मे कटहल के पेड लगाने पर सरकार देगी 30,000 रुपये, जल्दी एक बटन के साथ यहां करें आवेदन

whatsapp channel

google news

 

गौरतलब है कि बिहार में जुलाई में कम बारिश होने के चलते अधिकतर जिलों में पारा ऊपर चढ़ा हुआ है, जिसके चलते लोगों को भारी गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है। बात शुक्रवार की करें तो बता दें कि इस दौरान बक्सर सबसे गर्म जिला रहा, यहां पर 39.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं वैशाली में 38, भागलपुर में 37.1, पटना में 35.7, भोजपुर में 37.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

बता दे मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि शनिवार को बक्सर, कैमूर, अरवल, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, सुपौल, अरवल, सहरसा, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश होने के आसार है। वही इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी छिटपुट बारिश होने की संभावना है।

Share on