Yamaha ला रही एक साथ 2 धांसू बाइक, जानें कब होगी लॉन्च, क्या है कीमत और खासियत?

Yamaha R3 And MT-03 Price, Feature And Mileage Details: लगातार बढ़ते दोपहिया वाहनों की डिमांड को देखते हुए सभी वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक बाइक और स्कूटर लांच कर रही है। इस कड़ी में यामहा कंपनी ने भी भारत में अपनी दो नई बाइक को लांच करने की घोषणा की है। इस लिस्ट में R3 और MT-03 का नाम शामिल है। बता दे यामहा की अपकमिंग R3 बाइक पूरी तरह से फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक होगी, जो लुक के मामले में भी काफी स्टाइलिश होगी। वही बात MT-03 की करें तो बता दे कि ये R3 का नेक्ड स्ट्रीटफाइटर वेरिएंट है। लॉन्च के बाद आप इन दोनों बाइक को किसी भी नजदीकी शोरुम से खरीद सकते हैं।

डीलर कॉन्फ्रेंस में पहले ही पेश की जा चुकी है यामहा की नई बाइक

बता दे कि यामाहा R3 और MT-03 को इस साल अप्रैल में एक डीलर कॉन्फ्रेंस के दौरान पेश किया गया था। वहीं ऑटो इंडस्ट्री की रिपोर्ट के मुताबिक R3 दिसंबर 2023 के बाद किसी समय भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है। फिलहाल इस बात को लेकर भी अब तक कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है कि दोनों बाइक एक साथ लॉन्च होंगी या अलग-अलग लॉन्च की जायेंगी।

कब होगी यामाहा R3 और MT-03 की बुकिंग (Yamaha R3 And MT-03) ?

बता दे कि कुछ डीलरशिप ने यामाहा आर3 के लिए बुकिंग अनौपचारिक तौर पर लेना शुरु भी कर दिया है। ऐसे में आप भी अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर 5000 से 25000 रुपये में इसे बुक करा सकते हैं। बुकिंग को लेकर ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर डिटेल में बात कर सकते हैं।

Also Read:  Electric Scooter: दिनभर चलाने पर इस स्कूटर में आता हैं ₹3 का खर्च, लुक और फीचर्स के सामने फेल है Honda Activa !

कितना दमदार है R3 और MT-03 इंजन?

अब बात यामाहा की R3 और MT-03 के इंजन की करें, तो बता दे कि R3 एक फुली-फेयर्ड बाइक है, जिसे YZF R15 के ऊपर पोजिशन किया जा रहा है। कंपनी इसे 321cc, लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन दके साथ पेश करने वाली है, जो 42 BHP और 29.5 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम बताई जा रही है।

whatsapp channel

google news

 

वहीं अब बात यामाहा की दूसरी अपकमिंग बाइक एमटी-03 की करें, तो बता दे MT-03, R3 का नेक्ड वर्जन है। इसमें समान 321cc इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो 42 BHP और 29.5 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करेगा।

ये भी पढ़ें- ओला को चूना लगाने आ रहा होंडा का एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत के साथ बेस्ट होंगे इसके फीचर; देखें डिटेल

Share on