ओला को चूना लगाने आ रहा होंडा का एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत के साथ बेस्ट होंगे इसके फीचर; देखें डिटेल

Honda Activa Electric Launch: भारत में इन दिनों ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। वहीं ओला इलेक्ट्रिक कंपनी मार्केट में अपनी पकड़ को बनाए रखने के लिए ओला s1 के बाद अब कई नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी कर रही है। हाल फिलहाल मार्केट में ओला s1 सीरीज स्कूटर की सेल हर महीने टॉप पर बनी हुई है। सेल के मामले में टीवीएस, ऐथर और सभी दूसरी कंपनियां ओला से पीछे हैं। ऐसे में ओला के बेस्ट सेलिंग स्कूटर ओला s1 को टक्कर देने होंडा कंपनी अपना एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लांच करने वाली है। सूत्रों की माने तो होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर इस सेगमेंट के सभी प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाजार को बिगाड़ सकता है। ऐसे में आइए हम आपको इस अपकमिंग एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं।

कब लॉन्च होगा होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Honda Activa Electric Launch) ?

होंडा के इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर लगातार चर्चाओं का बाजार गर्म है। यह बात तो सभी जानते हैं कि होंडा कंपनी ने अब तक इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एक भी टू-व्हीलर लॉन्च नहीं किया है। ऐसे में कंपनी अपने टॉप सेलिंग स्कूटर एक्टिवा के इलेक्ट्रिक वैरीअंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगले साल तक लांच कर सकती है। सूत्रों की मानें तो यह लुक से लेकर फीचर तक, बैटरी रेंज से लेकर स्पीड तक के मामले में भी इस बजट के मार्केट में मौजूद सभी दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर को जबरदस्त टक्कर देगा।

आने वाले है टीवीएस, सुजुकी और ऐथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर

बता दे टीवीएस मोटर इंडिया इन दिनों अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube के बाद एक और नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम Creon बताया जा रहा है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक चल सकता है। इसके अलावा सुजुकी कंपनी भी अपने प्रीमियम स्कूटर बर्गमैन का इलेक्ट्रिक वेरिएंट Suzuki Burgman Electric मार्केट में उतारने की प्लानिंग कर रही है। कंपनी इसमें जबरदस्त बैटरी देगी, जो 100 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी।

इसे भी पढ़ें- Ola S1 Air की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को तोहफा, जानें कितना मिलेगा छूट

whatsapp channel

google news

 

अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की इस लिस्ट में एथेर एनर्जी का नाम भी शामिल है, जो इन दिनों अपने किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसमें आपको दमदार इंजन के साथ-साथ जबरदस्त बैटरी रेंज भी मिलेगी।

Share on