Ola S1 Air की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को तोहफा, जानें कितना मिलेगा छूट

ola s1 air offers: मार्केट में Ola S1 Air की प्री-बुकिंग शुरू है और कंपनी ने शुरुआती कस्टमर्स को इसे किफायती कीमत में खरीदने का सुनहरा अवसर दे रही है। ये कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर पोर्टफोलियो का अब तक का सबसे सस्ता मॉडल होगा। इसके बावजूद कंपनी के अनुसार बताया गया रेंज और पावर पर गौर किया जाए, तो ये अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर दे सकता है। कंपनी डिलीवरी से पहले कस्टमर्स को लुभाने का पूरा प्रयास कर रही है। प्री-बुकिंग ऑफर के अलावा हाल ही में कंपनी ने एक टीजर वीडियो शेयर किया है, जिसमें Ola S1 Air की जबरदस्त टेस्टिंग और मजबूत क्वालिटी को दिखाने का प्रयास है।

Ola S1 Air Price And Offer

बता दें कि Ola S1 Air प्री-बुकिंग के लिए एवलेबल है। इसके जुलाई के आखिर तक पेश होने की संभावना है। कस्टमर ई-स्कूटर को मात्र 999 के रिफंडेबल पेमेंट कर प्री-बुकिंग कर सकते हैं। 28 जुलाई तक प्री-बुकिंग विंडो खुली है। प्री-बुक करने वाले कस्टमर्स के लिए प्राइस 1,09,999 रुपये(ola s1 air offers) होगी। फिर, कस्टमर्स को ई-स्कूटर 10 हजार रुपये मंहगा पड़ेगा, यानी कि कीमत हो जाएगी 1,19,999 रुपये। ये कीमतें एक्स-शोरूम होंगी। कस्टमर Ola Electric की आधिकारिक पोर्टल के थ्रू ई-स्कूटर को प्री-बुकिंग कर सकते हैं।.

range And Speed

मालूम हो कि ओला इलेक्ट्रिक ने अक्टूबर 2022 में ओला एस1 एयर को लांच किया था। उस समय इसका एक ही मॉडल पेश किया गया था, जिसकी प्राइस 84,999 रुपये थी। कंपनी की ओर से इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू नहीं की गई। डिलीवरी से पूर्व इसके 2 नए वेरिएंट पेश किए गए। इलेक्ट्रिक स्कूटर के तीन मॉडल लांच किए किए गए, जिनमें 4kWh, 2kWh और 3kWh बैटरी ऑप्शन दिया गया। मगर बाद में केवल 3kWh बैटरी वाला मॉडल ही रखा गया। Ola S1 Air की मैक्सिमम स्पीड 45 किमी प्रति घंटा है। हब मोटर 4.5kW की अधिकतम पावर जनरेट करने में सामर्थ्य है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 125 किमी है।

ये भी पढ़ें- Ola S1 Air की डिलीवरी? कब शुरू होगी ओला के मालिक भाविश अग्रवाल ने खुद किया खुलासा

whatsapp channel

google news

 

ओला इलेक्ट्रिक ने यूट्यूब पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर के टेस्टिंग के बारे में बताया गया है। टीजर में बताया गया है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर में कस्टमर्स के फीडबैक को जगह दी गई है। कंपनी ने कहा है कि s1 एयर स्थायित्व और आराम के लिए बनाया गया है। ई-स्कूटर का अलग-अलग इलाकों में पहाड़ी सड़कों और खड़ी ढलानों से लेकर घुमावदार रोड तक कड़ी टेस्टिंग की गई है। वीडियो में बताया क्या एक इलेक्ट्रिक स्कूटर इन चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों को बेहतरीन ढंग से नेविगेट करता है।

Share on