बिहार पंचायत चुनाव: 11 चरणों में 24 सितम्बर से होगा चुनाव, कैबिनेट बैठक मे लगी मुहर

इस बार बिहार पन्चायत चुनाव मे कई अड़चने आई, सबसे ज्यादा रुकावट कोरोना वायरस के दुसरी लहर की वजह से हुई लेकिन कोरोना की लहर थमते ही पंचायत की तैयारियाँ तेज कर दी गई, कई बार सूत्रों से तो कभी वायरल पत्र से कुछ कुछ जानकारियां सामने आई, लेकिन अब चुनाव को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने आई है। मंगलवार को राज्य कैबिनेट की बैठक की गई, जिसमें 11 चरणों में पंचायत चुनाव कराने पर कैबिनेट की मुहर लग गई है। 24 अगस्त को विधिवत इसकी अधिसूचना जारी की जायेगी, बता दे कि ग्राम पंचायत के मुखिया, सरपंच समेत छह पदों के लिए चुनाव कराये जायेंगे।

इन तिथियों मे होगा चुनाव

जानकारी के मुताबिक 24 सितम्बर को बिहार पंचायत इलेक्शन के पहले चरण का मतदान कराया जाएगा, जबकि दूसरे चरण का चुनाव 29 सितंबर तथा तीसरे चरण का चुनाव का आठ अक्तूबर को तथा चौथे चरण का मतदान 20 अक्तूबर को संपन्न कराया जाएगा, जबकि पांचवें चरण का मतदान 24 अक्तूबर, छठे चरण का मतदान तीन नंवबर , तथा सातवें चरण का मतदान 15 नवंबर को होगा तो वहीं आठवें चरण का चुनाव 24 नवंबर, नौवें चरण का 29 नवंबर, दसवें चरण का आठ दिसंबर और अंतिम व 11 चरण का मतदान 12 दिसंबर को कराया जायेगा। कैबिनेट की बैठक संपन्न होने के बाद कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार द्वारा उपायुक्त सभी बातों की जानकारी दी गई।

राज्यकर्मियों के DA मे हुई बढ़ोतरी

उन्होंने कैबिनेट की बैठक मे लिए गए अन्य विभिन्न फैसलों के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि बैठक मे चार लाख राज्यकर्मियों को केंद्र सरकार के अनुरूप 28 प्रतिशत महंगाइ भत्ता (DA) दिये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया है। इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद राज्य सरकार के अंतर्गत काम करने वाले पदाधिकारियों, कर्मियों एवं पेंशनभोगियों को एक जुलाई के प्रभाव से 17 प्रतिशत से 11 प्रतिशत बढ़ा कर कुल 28 प्रतिशत महंगाइ भत्ते की किस्त प्रदान की जायेगी।

कैबिनेट की बैठक मे प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षक हाइ स्कूलों में प्रधानाध्यापक के पद पर नियुक्ति संबंधी प्रस्ताव को भी स्वीकार किया गया है। प्रतियाेगिता परीक्षा के जरिए इसकी भर्ती की जायेगी। बता दे कि 15 अगस्त को गांधी मैदान मे सीएम नीतीश कुमार ने इस बात की घोषणा की थी।

whatsapp channel

google news

 
Share on