बिहार: 4 लाख नियोजित शिक्षक को मिला बड़ा तोहफा, मिल गया राज्यकर्मी का दर्जा; बस करना होगा यह काम

Bihar Niyojit Teacher Update: बिहार में काफी लंबे समय से टीचर्स की लड़ाई सरकार के साथ देखने को मिल रही थी. जो भी टीचर बिहार में राज्य कर्मी बनने का सपना देख रहे थे उनके लिए अच्छा खबर सुनने को आ रहा है. बिहार में 3.45 लाख नियोजित शिक्षकों को अब राज्य करने का दर्जा दिया जाएगा. नियोजित शिक्षकों को अब सहायक शिक्षक कहा जाएगा. आज मंगलवार को नीतीश कैबिनेट ने इस पर मुहर लगा दी है. आपको बता दे इसके पहले शिक्षा विभाग के द्वारा बिहार विद्यालय वरिष्ठ शिक्षक नियमावली 2023 लाया गया था. आज इस नियमावली पर नीतीश कैबिनेट ने मुहर लगा दिया है .

Bihar Niyojit Teacher Update: जानिए कैसे मिलेगा राज्यकर्मी का दर्जा

बिहार विद्यालय वरिष्ठ शिक्षक नियमावली 2023 के अंतर्गत नियोजित शिक्षक को राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाएगा. कैबिनेट के मुहर के बाद सभी नियोजित शिक्षक के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिल रही है. कैबिनेट के द्वारा जिस बिहार विद्यालय वरिष्ठ शिक्षक नियमावली 2023 को मंजूरी दी गई है उसके अनुसार राज्य कर्मी बनने के लिए नियोजित शिक्षकों को एक परीक्षा देनी होगी.

Also Read: Bihar News: बिहार सरकार ने बसों के लिए जारी किए नई गाइडलाइन, अब बसों पर रखने होंगे दो ड्राइवर!

इस परीक्षा का नाम सक्षमता परीक्षा रखा गया है. यह परीक्षा 1 साल के भीतर लिया जाएगा और इसमें पास होने के लिए तीन मौके दिए जाएंगे. जो इसमें पास होगा उसे राज्य कर्मी का दर्जा मिलेगा और तीसरे प्रयास तक जो पास नहीं होगा उसे हटा दिया जाएगा.

whatsapp channel

google news

 

जाने क्या मिलेगा ग्रेड पे

स्थानीय निकाय के विभिन्न स्तरों द्वारा नियुक्त सभी शिक्षक अब सहायक शिक्षक कहलाएंगे, लेकिन उन्हें सक्षमता परीक्षा में पास होना होगा. उन्हें ग्रेड पे का लाभ दिया जाएगा. इस नियमावली के प्रभावी रूप से मूल वेतन प्राइमरी शिक्षकों का ₹25000 होगा. वही माध्यमिक शिक्षकों का वेतन 28000 और उच्च माध्यमिक का 31000 और प्लस टू शिक्षकों का 32000 है.

Share on