नियोजित शिक्षक से राज्यकर्मी बनने के बाद कितनी होगी बिहार के शिक्षकों की सैलरी? कितना बढ़ेगा; जाने

Bihar Teacher Salary: बिहार में नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया गया है. लगभग चार लाख शिक्षकों को यह बड़ी खुशी सरकार ने दिया है. अब लोगों के दिमाग में यह सवाल आ रहा है कि राज्यकर्मी बनने के बाद शिक्षकों को कितनी सैलरी मिलेगी. काफी लंबे समय से नियोजित शिक्षक राज्यकर्मी का दर्जा मांग रहे थे. अब यह मांग पूरी होने के बाद सैलरी समय तमाम सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी.

Bihar Teacher Salary: कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों की सैलरी

बिहार के नियोजित शिक्षक को राज्य कर्मी का दर्जा मिलने के बाद शिक्षकों का मूल वेतन बदलने वाला है. क्लास 1 से 5 तक शिक्षकों का मूल वेतन ₹25000 होगा, वहीं BPSC से आए एक से पांच तक के शिक्षकों का भी मूल वेतन 25000 ही मिलता है. इन शिक्षकों का वेतन भी इसी के आधार पर तय किया जाएगा. इसके साथ ही 42% महंगाई भत्ता का लाभ मिलेगा जो लगभग 10500 होगा.

इसके साथ उन्हें 8% आवासीय भत्ता दिया जाएगा जो मूल वेतन के हिसाब से 2000 होगा. साथ ही इस वेतन में मेडिकल फंड और पेंशन फंड जोड़ा जाएगा जो लगभग 3500 होंगे. इस तरह शिक्षकों का पूरा वेतन 44,130 होगा. कटौती के बाद लगभग ₹40,000 तक का वेतन मिलेगा.

Also Read:Bihar News: बिहार सरकार ने बसों के लिए जारी किए नई गाइडलाइन, अब बसों पर रखने होंगे दो ड्राइवर!

whatsapp channel

google news

 

9 वी -10 वीं के शिक्षकों का वेतन

बिहार में नौवीं और दसवीं शिक्षकों का मूल वेतन 31,000 रुपए होगा जिसमें महंगाई भत्ते के रूप में 13,000 रुपए जोड़ा जाएगा इसके अलावा आवासीय भत्ता 2480 रुपए दिया जाएगा. CTA के रूप में ₹2000 दिया जाएगा और मेडिकल फंड में ₹1000 और पेंशन में 4330 जमा होंगे. सभी वेतन को जोड़ा जाए तो 53000 होंगे जिसमें कटौती के बाद 49630 मिलेंगे.

राज्यकर्मी का दर्जा मिलने के बाद 12वीं के नियोजित शिक्षकों का मूल वेतन 32000 हो जाएगा। इसके अलावा महंगाई भत्ता ₹13000 होगा. साथ ही आवासीय भत्ता में ₹2000 का भुगतान किया जाएगा. सीटीए दूसरे शिक्षकों की तरह ही मिलेगा. मेडिकल फंड में एक हजार रुपये होंगे.  ऐसे मे इनका टोटल सैलेरी 51 हजार 1130 रुपये मिलेगा .

Share on