क्या बंद होने जा रहा Paytm? हजारों की संख्या मे निकाले जा रहे कर्मचारी; जाने

Paytm News: पेटीएम की पैरंट कंपनी One 97 Communication के द्वारा 1000 से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया है. यह कंपनी की अलग-अलग यूनिट्स में काम करने वाले लोग थे. कंपनी अन्य बिजनेस पर फोकस करने के लिए कॉस्ट कटिंग पर फोकस कर रही है. छटनी का यह दौर पिछले कुछ महीनो से कंपनी ने शुरू किया है.

Paytm News: कंपनी ने 10% लोगों को निकालने का किया फैसला

कंपनी ने कुल कर्मचारियों के 10% लोगों को कम से निकलने का फैसला लिया है. इसके अलावा कंपनी के द्वारा अपने स्मार्ट टिकट कंज्यूमर लैंडिंग और बाय नाउ पे लेटर में भी बदलाव किया गया है. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के अनसिक्योर्ड लोन के फैसले को देखते हुए यह किया गया है.

कुछ समय पहले कंपनी ने यह फैसला लिया है कि वह छोटा लोन नहीं देगा.अब सिर्फ बड़े लोन देने पर ही फोकस किया जाएगा. पेटीएम के इस फैसले ने लोगों की चिंता को बढ़ा दी है. कंपनी का यह भी कहना है कि जल्दी लोन सेक्शन से भी लोगों की छटनी होगी. लोन के क्षेत्र में बड़ा बदलाव हुआ है जिसका सीधा असर कंपनी के ऊपर पड़ सकता है.

कंपनी ने नहीं दिया है ऑफिशियल बयान

हालांकि कंपनी के द्वारा अभी तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया गया है. लोगों की माने तो पेटीएम पैसे बचाने पर ज्यादा जोर दे रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह सबसे बड़ी छटनियों में से एक है. यह खबर तब आई है जब स्टार्टअप सबसे ज्यादा फंडिंग ईशु का सामना कर रही है.

whatsapp channel

google news

 

ALSO READ: Aadhaar लेमिनेशन का झंझट छोड़िए, घर बैठे 50 रुपये में बनवाएं PVC आधार कार्ड, जानें पूरा प्रॉसेस

साल 2023 के फर्स्ट थ्री क्वार्टर में लगभग 28000 कर्मचारियों को स्टार्टअप ने नौकरियों से निकाल दिया. साल 2022 में यह आंकड़ा 20000 और 2021 में 4080 था. पेटीएम के द्वारा लगातार नया फैसला लिया जा रहा है. कंपनी के कई बड़े फैसले का सीधा असर उनके बिजनेस पर पड़ रहा है.

Share on