क्या होता है स्पीड पेट्रोल? क्या इससे सच में बढ़ जाता है गाड़ी का माइलेज; जानिए क्या है सच्चाई

Speed Petrol: पेट्रोल भराते समय कई बार आपने देखा होगा कि आपके सामने दो ऑप्शन आता है. पहला ऑप्शन आपके पास सादा पेट्रोल का आता है और दूसरा स्पीड या एक्स्ट्रा प्रीमियम पैट्रोल का आता है. कई लोग स्पीड पेट्रोल खरीदना चाहते हैं. जब आप मैकेनिक से पूछेंगे तो वह आपको बोलेंगे कि यह पेट्रोल वालों के द्वारा किया गया एक प्रचार है, या यह पैसे कमाने का तरीका है. लेकिन हकीकत ऐसी नहीं है. आइये जानते हैं क्या है सच्चाई:-

पेट्रोल का विभाजन ऑक्टेन नंबर के द्वारा किया जाता है. साधारण पेट्रोल का ऑक्टेन नंबर 87 से 89 होता है जबकि प्रीमियम पैट्रोल का ऑब्टेन नंबर 91 से 93 के बीच होता है. अब आपको लग रहा होगा कि ज्यादा ऑक्टेन नंबर का मतलब होता है कि पेट्रोल ज्यादा महंगा होगा लेकिन ऐसा नहीं है.

ये भी पढ़ें कोई व्यक्ति कितना सेविंग अकाउंट खुलवा सकता है? एक अकाउंट मे पैसे रखने की क्या है लिमिट; जाने

आपको बता दे की हाई ऑक्टेन वाला पेट्रोल इंजन में इंजन नॉकिंग और डेटोनेटिंग कम कर देता है. आपको बता दे की इंजन नॉकिंग और डेटोनेटिंग मैकेनिक टर्म है जिससे इंजन से आने वाली आवाज नियंत्रित की जाती है. साफ शब्दों में कहे तो ज्यादा ऑक्टेन वाला पेट्रोल इंजन में आने वाले टकटक की आवाज को कम कर देता है.हालांकि सभी गाड़ियों के लिए हाई ओक्टेन नंबर वाला फ्यूल सही नहीं माना जाता है. जिन गाड़ियों में हाई कंप्रेशन सिस्टम लगाया जाता है उनके लिए यह फायदेमंद है जैसे कि इंपॉर्टेंट कारे, स्पोर्ट कार या बाइक.

whatsapp channel

google news

 

जानिए कौन सा तेल होता है बेहतर- Speed petrol vs normal petrol

जब भी आप तेल ले तो आपको देखना चाहिए आपकी गाड़ी का कंप्रेशन रेशियों क्या है. वाहनों पर यह लिखा रहता है. गाड़ी के साथ जो गाइड बुक मिलता है उसमें भी इसका जिक्र किया रहता है. अगर आपकी गाड़ी का कंप्रेशन रैशियो 7.5 है तो आपको 85 ऑक्टेन वाला ईंधन लेना चाहिए यदि 9.02 है तो आपके लिए 90 या उससे ज्यादा ऑब्टेन वाले फ्यूल की ज्यादा बेहतर होगी.

सही फ्यूल से होते हैं यह फायदे-

भारत पेट्रोलियम के एक वेबसाइट के अनुसार जब वाहन नया होता है तो इसके पुर्जे भी नए होते हैं। ऐसे मे कोई भी पेट्रोल पर यह सही से चलते हैं. लेकिन जैसे-जैसे गाड़ी पुरानी होती है उसके सभी पुर्जे पुराने होने लगते हैं. इसके पुर्जे मे गंदगी जमा होने लगती है। इससे पेट्रोल का इंजन मे जलना अच्छे से नहीं हो पता है, फलस्वरूप गाड़ी की रफ्तार और माइलेज कम होने लगती है.

Speed Petrol- स्पीड पेट्रोल के फायदे

वहीं पावर पेट्रोल गाडियां के लिए बहुत अच्छा होता है। इससे गाड़ियों को कई तरह के फायदे मिलते हैं. अगर आप स्‍पीड या पॉवर पेट्रोल भरवाते हैं तो पेट्रोल पूरा पूरा जल जाता है और वाहन बिलकुल सही चलता है. ऐसे मे 2 फीसदी फ्यूल की बचत हो जाती है. इसल‍िए ऐसा ना सोचें कि पॉवर पेट्रोल महंगा है, यह उतना पेट्रोल की बचत भी कर देता है. इसके साथ में वाहन का इंजन सही सलामत रहता है.

Share on