KBC मे 5 करोड रुपए जीतने वाले सुशील कुमार बने BPSC टीचर, मिला दो सरकारी नौकरी का ऑफर

Sushil Kumar KBC: कौन बनेगा करोड़पति शो आज भी खूब पसंद किया जाता है. इस शो में हजारों लोग अपना सपना पूरा करने जाते है और अपने ज्ञान आ के बदौलत करोड़पति बनकर वापस आते हैं. इस कड़ी मे 12 साल पहले बिहार का एक लड़का अपने काबिलियत के दम पर 5 करोड़ जीता था. अपने सपनों को उड़ान देने के लिए बिहार से मोतिहारी के हनुमानगढ़ी निवासी सुशील कुमार मुंबई मे कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर आए थे. उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति में 5 करोड रुपए जीता था.

बता दें कि 12 साल पहले कौन बनेगा करोड़पति में 5 करोड रुपए जीतने वाले सुशील कुमार को अब एक साथ दो सरकारी नौकरी का ऑफर मिला है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं.

Sushil Kumar KBCसुशील कुमार ने शेयर किया गुड न्यूज़

बिहार लोक सेवा आयोग ने अभी कुछ समय पहले ही BPSC TRE 2.0 का रिजल्ट जारी किया. इस परीक्षा में विद्यालय अध्यापक पद के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों की सूची भी दी गई थी.अपने अनुभव और टैलेंट के बदौलत सुशील कुमार 11-12 के मनोविज्ञान विषय में विद्यालय अध्यापक के पद पर सफलता हासिल किया है. उन्हें 119 वां स्थान प्राप्त हुआ है.

Also Read: बिहार: 4 लाख नियोजित शिक्षक को मिला बड़ा तोहफा, मिल गया राज्यकर्मी का दर्जा; बस करना होगा यह काम

whatsapp channel

google news

 

इसके साथ ही उनका सिलेक्शन बीपीएससी टीचर 6-8 मैं भी हुआ है. इसमें उन्होंने साइंस विषय को सेलेक्ट किया है जिसमें उनका रैंक 1692 है. कौन बनेगा करोड़पति जीतने के बाद उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के बारे में सोचा.

कौन बनेगा करोड़पति ने बनाया था हीरो

मोतिहारी के रहने वाले सुनील कुमार ने 2011 में कौन बनेगा करोड़पति में 5 करोड रुपए जीता था. 2007 में पढ़ते हुए उन्होंने मनरेगा में कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर नौकरी की और पश्चिमी चंपारण के चनपटिया प्रखंड में काम किया. 2011 में उन्होंने 5 करोड रुपए जीतकर सुर्खियों में छा गए .5 करोड़ जीतने के बाद भी उन्होंने कई कठिनाइयों का सामना किया.

Share on