बिहार सरकार दे रही 12,000 रुपए, जल्द इस स्‍कालरशिप स्‍कीम में करें आवेदन, जाने डिटेल

Government Scholarship Scheme: बिहार (Bihar) में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा (Scholarship Scheme) की पूरी सूची जारी कर दी गई है। इस कड़ी में यह योजना राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए शुरू की जा रही है। खास बात यह है कि इस छात्रवृत्ति के तहत 9वीं से लेकर 12वीं तक में पढ़ने वाले कमजोर वर्ग के बच्चों को सालाना 12000 रुपए छात्रवृत्ति (Scholarship Scheme For Student) के तौर पर मुहैया कराए जाएंगे।

नहीं देना होगा परीक्षा शुल्क

इसके साथ ही स्कॉलरशिप परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को कोई शुल्क भी नहीं देना होगा। परीक्षा केंद्र सभी जिला मुख्यालयों पर बनाए जाएंगे। इस योजना के मद्देनजर देशभर में 1 लाख छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाएगी, जिसमें 5,433 का कोटा बिहार के लिए  निर्धारित किया गया है।

छात्रवृत्ति के लिए 55% अंक लाना जरूरी

छात्र अगर सरकार द्वारा दी जा रही छात्रवृत्ति का फायदा उठाना चाहते हैं, तो बता दें कि इस परीक्षा के लिए वही विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जो सातवीं की परीक्षा में कम से कम 55% अंक हासिल करेंगे। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा में मासिक योग्यता से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे, जिनमें कुल 90 अंकों के 90 सवाल पूछे जाएंगे। इसके लिए छात्र को 90 मिनट की समय अवधि भी मिलेगी।

दूसरी पाली की शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी जानकारी

वहीं दूसरी पाली की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्र यह जान ले कि शैक्षिक योग्यता परीक्षा भी 90 अंकों की ही होगी। उसके लिए 90 मिनट का समय निर्धारित किया गया है. इसके लिए स्कूल को एससीईआरटी की वेबसाइट पर पहले पंजीकृत करना होगा, जिसके लिए 12 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच की अवधि तय की गई है।

whatsapp channel

google news

 

स्कॉलरशिप के लिए कहां करें आवेदन

स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए आपको SCERT PATNA की आधिकारिक वेबसाइट https://scert.bihar.gov.in पर क्लीक करना होगा। इसके बाद यहां आपको Online Application Portal for (NMMSS) National Means Cum Merit Scholarship Scheme Examination का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करने के बाद आपको NMMSS Academic Year-2022-23, Project Year-2023-24 में Registration और Application Submission Portal का लिंक मिल जायेगा।

स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख

परिषद द्वारा स्कूलों का सत्यापन 31 अक्टूबर तक कर लिया जाएगा। इसके साथ ही 12 अक्टूबर से 6 नवंबर तक परीक्षार्थी पंजीयन एवं आवेदन कर सकते हैं। परीक्षार्थी के आवेदन को स्कूल द्वारा 9 नवंबर तक स्वीकृति दी जा सकती है। मालूम हो कि परीक्षा के लिए 8 से 18 दिसंबर तक आवेदन पत्र डाउनलोड कर परीक्षार्थी परीक्षा दे सकते हैं।

 

Share on