बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हुए कोरोना पॉजिटिव, जाने कैसी है अब हालत

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) के बाद अब बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए हैं। इस बात की जानकारी सीएमओ बिहार (Bihar CMO Twitter) ने ट्विटर हैंडल के जरिए साझा की है। सीएम नीतीश कुमार कोरोना से संक्रमित (CM Nitish Covid Positive) हैं और फिलहाल उन्हें चिकित्सकों की सलाह पर होम आइसोलेट (CM Nitish Health Update) कर दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से कोविड-19 के अनुकुल सावधानियों को बरतने की अपील की है।

मालूम हो कि बीते हफ्ते सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार में कोरोना विस्फोट होने की खबरें सुर्खियों में छाई थी। वहीं बिहार के दोनों डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद (Bihar Deputy CM Tarkeshwar) और रेनू देवी (Bihar Deputy CM Renu Devi) पहले से कोरोनावायरस पाए गए हैं। इसके अलावा अब कैबिनेट की मीटिंग के बाद भी बिहार सरकार के चार मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

whatsapp channel

google news

 

सीएम नीतीश कुमार के कोरोना संक्रमित होने की खबर सीएमओ बिहार द्वारा ट्वीट कर साझा की गई है। उन्होंने लिखा- माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई हैं। चिकित्सकों की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में है। उन्होंने सभी से कोविड-19 के अनुकुल सावधानियां बरतने की अपील की है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास मार्ग में एक साथ कई लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना के सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए हैं। डॉक्टर का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में फिलहाल हल्के लक्षण है और खतरे की कोई बात नहीं है। चिकित्सक लगातार उन पर नजर बनाए हुए हैं।

Share on