बिहार के राजस्व विभाग मे होगी बंपर बहाली, अमीन से लेकर लिपिक तक है पोस्ट, जाने पूरी डिटेल्स

सरकारी नौकरी (Government Job) का सपना देख रहे बिहार (Bihar) के अभ्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जिसके मद्देनजर बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Revenue and Land Reform Department Bihar) में जल्द ही 2247 पदों पर बहाली होने वाली है। जानकारी के मुताबिक विशेष सर्वेक्षण के लिए सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो, अमीन और लिपिक के रिक्त पदों को भरने की पूरी जिम्मेदारी भूमि आलेख एवं परिधि निदेशालय (Revenue and Land Reform Department) को सौंपी गई है, जिसके अंतर्गत सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के 64 पदों, कानूनगो के 214 पदों, सर्वे अमीन के 1686 पदों, लिपिक के 210 पदों और संविदा अमीन के 73 पदों पर बहाली की जाएगी

 

बिहार में बंपर बहाली

इस बहाली के मद्देनजर विशेष सर्वेक्षण के लिए पहले फेस में संविदा के आधार पर सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के 275 पदस विशेष सर्वेक्षण कानूनगो के 550 पद, विशेष सर्वेक्षण अमीन के 4950 पद, अमीन के 550 और विशेष सर्वेक्षण लिपिक के 550 पदों का सृजन किया गया था। वहीं इन पदों पर बहाली की प्रक्रिया को जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

whatsapp channel

google news

 

अब तक की ताजा जानकारी के मुताबिक इन सभी पदों के लिए इस साल ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। आवेदन से लेकर बहाली की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। इसके बाद उनके मार्क्स के आधार पर उनका चयन किया जाएगा। हालांकि चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी जल्द हो नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी।

वही इस बहाली को लेकर बीते दिनों राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने बताया था कि बिहार के 20 जिलों में भू-सर्वेक्षण का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके साथ ही 18 और जिलों में भी वर्ष 2022 से सर्वेक्षण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन कर्मचारियों की कमी के कारण यह काम अब तक शुरू नहीं हो पा रहा है। इसलिए राज्य सरकार ने विभाग में बहाली करने का फैसला करते हुए बंपर बहाली का फैसला किया है।

Share on