बिहार कैबिनेट बैठक में 21 नए प्रोजेक्ट पर लगी मुहर, 14 जिला जज को दिखाया बाहर का रास्ता

मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक (Bihar Government Cabinet Meeting )का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा करीबन 21 एजेंडों पर मुहर लगाते हुए उन्हें मंजूरी दी गई। खास बात यह है कि इन 21 एजेंडों में एक फैसला न्यायालय से भी जुड़ा था। दरअसल राज्य में जिला जज और उसके समक्ष पदों पर कार्यरत 14 लोगों को नीतीश सरकार (Nitish Government) ने जबरन रिटायरमेंट (Forced Retirement) दे दी है। बात अन्य एजेंडों की करें तो बता दे सरकार ने सड़क एवं पुल निर्माण बाजार समिति के आधुनिकरण जैसे कई प्रस्तावों को भी मंजूरी देते हुए उन पर मोहर लगाई है।

Bihar Government Cabinet Meeting

14 जिला जजों को दी जबरन रिटायरमेंट

बिहार मंत्रिमंडल द्वारा इस दौरान सबसे बड़े फैसले में 14 जिला जजों और उनके समकक्ष को जबरन अनिवार्य रिटायरमेंट दी गई है। बता दें इन जजों पर कई माह पहले से कार्रवाई की प्रक्रिया सरकार की ओर से चल रही थी। पटना हाईकोर्ट की अनुशंसा के बाद मंत्रिमंडल ने मंगलवार को इन जजों को पद मुक्त करने का प्रस्ताव भी अपने स्तर पर स्वीकार करते हुए उसे पास कर दिया और इन 14 जिला जजों और उनके समकक्षों को बाहर का रास्ता दिखाया।

Bihar Government Cabinet Meeting

whatsapp channel

google news

 

वह इस कड़ी में अब मंत्रिमंडल में कृषि विभाग की अनुशंसा पर 12 जिलों में कृषि प्रांगण के आधुनिकरण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। बता दे इस परियोजना में कुल 7,48,46,30,000 रुपए खर्च करने की स्वीकृति दी गई है। बाजार प्रांगण के आधुनिकरण के प्रस्ताव को भी इसके मद्देनजर मंजूरी देते हुए 3 वर्ष का समय निर्धारित किया गया है।

बता दे इन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए नाबार्ड से 93% ऋण भी लिया जाएगा, जिन बाजार प्रांगण को परियोजना में शामिल किया गया है, उनमें कृषि उत्पादन बाजार समिति गुलाब बाग, पूर्णिया, हॉट, पटना, हाजीपुर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, आरा, समस्तीपुर, मोहनपुर, मोतिहारी, बेतिया, गया, दाउदनगर और कृषि उत्पादन बाजार समिति मोहनिया यानी कैमूर का नाम भी शामिल है।

Bihar Government Cabinet Meeting

इन जिलों में होगा नए पुल और नई सड़कों का निर्माण कार्य

कैबिनेट में लिए गए फैसलों के मुताबिक बिहार के 10 जिलों में नए पुल और 18 जिलों में नई सड़कों का निर्माण कार्य कराया जाएगा। इस कार्य पर कुल 1302 करोड रुपए का खर्च वहन किया गया है। बता दे खर्च होने वाली राशि के लिए सरकार ने नाबार्ड से 653 करोड़ रूपए का ऋण लेगा।

Bihar Government Cabinet Meeting

इसके अलावा मंत्रिमंडल में जिन सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है उसकी कुल लंबाई 259.43 किलोमीटर होगी, जिनमें 18 जिलों के अंतर्गत सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इसमें राजधानी पटना के साथ-साथ मधुबनी, किशनगंज, सीतामढ़ी, बेगूसराय, शेखपुरा, झंझारपुर, आरा, दरभंगा में हवाई अड्डे से बहरी पथ तक सड़क, कटिहार, बेतिया, मोतिहारी, गोपालगंज, खगड़िया, पूर्णिया, अररिया और सहरसा में सड़कों का निर्माण कार्य होगा। इन सड़कों के निर्माण कार्य में कुल 718.69 करोड रुपए की लागत आएगी इसके लिए बिहार सरकार नाबार्ड से 575.06 करोड रुपए का ऋण लेगी।

Share on