बिहार बोर्ड ने जारी किया परीक्षा का शेड्यूल, जाने कब होगी Compartmental की परीक्षा

बिहार बोर्ड (Bihar Board) की परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया गया था। बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट ने मार्च 2022 में घोषित कर दिए गए हैं। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड 12 वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा (Bihar Board Compartmental Exam) और स्पेशल एग्जाम 2022 को लेकर अपना शेड्यूल अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है। ऐसे में कंपार्टमेंटल एग्जाम देने वाले छात्र बिहार बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर से जुड़ी सारी जानकारियां ले सकते हैं।

Bihar Board Compartmental Exam

जल्द होगा 10वीं की कंपार्टमेंटल परीक्षा का ऐलान

मालूम हो कि बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंटल से विशेष परीक्षा के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन है। इसके बाद दसवीं की परीक्षा के छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति जल्द ही दसवीं कंपार्टमेंटल परीक्षा का शेड्यूल भी जारी करेगी। इसे लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि हाई स्कूल की कंपार्टमेंटल परीक्षा अप्रैल के आखिरी हफ्ते में हो सकती है।

Bihar Board Compartmental Exam

whatsapp channel

google news

 

बता दे बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा 25 अप्रैल से 4 मई के बीच आयोजित की गई है। परीक्षा का पूरा शेड्यूल बिहार बोर्ड ने अपने आधिकारिक वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in पर पूरी डिटेल में जारी किया है।

Bihar Board Compartmental Exam

बिहार बोर्ड द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी, जिसमें सुबह की परीक्षा 9:30 से 12:45 तक होगी तो वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 से 5:00 तक आयोजित की गई है। बिहार बोर्ड 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा भी इसी अप्रैल में होगी। बता दे कल यानी शुक्रवार से 20 अप्रैल के बीच का शेड्यूल तय किया गया है।

Share on