भागलपुर के भोलानाथ फ्लाईओवर के निर्माण को मिली हरी झंडी, खर्च होंगे 117 करोड़, टेंडर की प्रक्रिया शुरू

भागलपुर (Bhagalpur) के लोगों के लिए अच्छी खबर है। भोलानाथ फ्लाईओवर (Bholanath Flyover) निर्माण को लेकर कैबिनेट की स्वीकृति मिल गई है। आधिकारिक तौर पर इसकी सूचना बिहार राज्य पुल निर्माण निगम  (Bihar State Bridge Construction Corporation) को दी गई इसके बाद से विभाग के अधिकारी टेंडर प्रक्रिया को लेकर जुट गए हैं। अगले महीने यानी मई में फ्लाईओवर के लिए टेंडर निकलेगा। टेंडर जुलाई तक का फाइल कर अक्टूबर व नवंबर के बीच फ्लाईओवर का निर्माण (Bhagalpur Bholanath Flyover Work) शुरू करने का प्लान है।

Bhagalpur Bholanath Flyover
File Image

दूसरी ओर, इशाकचक विषहरी स्थापन द्वारा सर्विस रोड निर्माण को लेकर हरी झंडी मिली है। पुल निर्माण निगम के इंजीनियर बताते हैं कि पूर्वी क्षेत्र इशाकचक की तरफ सर्विस रोड निर्माण के मंजूरी मिलने के बाद डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट में मामूली तब्दीली किया जाएगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मामूली सा तब्दीली डीपीआर में होगा, किंतु अलायमेंट पहले की तरह ही रहेगा। बता दें कि ढाई साल पूर्व में ही भोलेनाथ के ऊपर फ्लाईओवर के नक्शे को पूर्व रेलवे द्वारा मुहर लग चुकी है।

Bhagalpur Bholanath Flyover

बता दें कि 1110 मीटर लंबा फ्लाईओवर का निर्माण मिरजानहाट शीतला स्थान चौक से भीखनपुर तक होगा। इस परियोजना में कुल 117 करोड़ रुपए की लागत आएगी। फ्लाईओवर का डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट ट्रांसटेक कंसलटेंट ने तैयार किया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि कार्य शुरू होने के बाद फ्लाईओवर डेढ़ साल में बन जाएगा। शीघ्र ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी। तकरीबन 50 करोड़ की राशि जमीन अधिग्रहण में खर्च होगा।

whatsapp channel

google news

 

Bhagalpur Bholanath Flyover

विदित हो कि भोलानाथ फ्लाईओवर निर्माण को लेकर लंबे समय से स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधि द्वारा मांग की जा रही थी। बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने लोगों को आश्वासन दिया था कि राज्य सरकार जल्द ही इसका निर्माण कराएगी। अब कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी मिल गई है।

Share on