BIG BREAKING: तमिलनाडु हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत हुए शहीद

तमिलनाडु के कुन्नूर के पास हुए हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ सीडीएस जनरल बिपिन रावत शहीद हो गए हैं। भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर सीडीएस जनरल बिपिन रावत की शहादत की पुष्टि कर दी है। इस हेलीकॉप्टर में    जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत भी सवार थी। इस घटना पर रक्षा मंत्रालय राजनाथ सिंह सहित कई नेताओं ने अपना दुख जताया है।

ऐसा बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से लोग विजुअलिटी के कारण यह हादसा घटित हुआ है। न्यूज़ एजेंसी एनआईए के हवाले से ऐसा कहा गया है कि तमिलनाडु के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शामिल 14 में से 13 लोग की मौत की मौत हो चुकी है, इनमें से एक महिला का शव भी है ।

अभी सभी शवों का डीएनए टेस्ट किया जाएगा ताकि उनकी पहचान किया जा सके, रिपोर्ट के मुताबिक इस हेलिकॉप्टर से सीडीएस बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी मुद्रिका रावत, पायलट ग्रुप कैप्टन पीसी चौहान और स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप के साथ-साथ 14 लोग उड़ान भरे थे।

Share on