Bhojpuri Holi Songs: खेसारी ने पवन सिंह को छोड़ा पीछे! यूट्यूब मे टॉप पर चल रहे हैं खेसारी का होली सॉग

Khesari Lal Yadav Holi Songs: 4 दिन बाद होली है ऐसे में अभी से भोजपुरी के होली गानों की धुम लोगों के सर चढ़कर बोल रही है। हर दिन भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कोई ना कोई नया भोजपुरी गाना रिलीज हो रहा है। सभी की निगाहें खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के गानों पर टिकी हुई है। वही एक रिपोर्ट के मुताबिक होली के इस मौके पर पवन सिंह के गानों से ज्यादा खेसारी लाल यादव के गाने टॉप ट्रेंड का हिस्सा बने हुए हैं। इतना ही नहीं खेसारी के कई होली गानों ने तो व्यूज के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं।

खेसारी के होली गानों ने पवन को छोड़ा पीछे!

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों एक के बाद एक ताबड़तोड़ कई होली गाने रिलीज हो रहे हैं। वही यूट्यूब की ट्रेनिंग लिस्ट में खेसारी लाल यादव के सबसे ज्यादा गाने टॉप पर है इस लिस्ट में खेसारी लाल यादव के कुल 4 गाने मौजूद है, जबकि पवन का सिर्फ एक ही गाना मौजूद है और अरविंद अकेला कल्लू भी एक गाने पर ही सिमटे हुए नजर आ रहे हैं। खेसारी लाल यादव का गाना ‘हमार बाड़े पति’ ने व्यूज के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और सिर्फ 4 दिन में यह गाना 8 मिलियन के आंकड़े के करीब पहुंच गया है। बता दे खेसारी का यह गाना ट्रेनिंग लिस्ट में टॉप पर यानी नबंर-1 पर बना हुआ है।

whatsapp channel

google news

 

टॉप पर है खेसारी के ये 4 होली गाने

इसके अलावा खेसारी के और भी 3 गाने हैं, जो टॉप ट्रेंड की लिस्ट में शुमार है। इस दौरान नौवें नंबर पर खेसारी का गाना ‘भागिनवा के फुआ’ अपनी जगह बनाए हुए है, जिसे 9 दिन में 10 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वही 10वें नंबर पर भी खेसारी का गाना ‘गरम गोदाम’ ही है, जिसे 2 हफ्ते में 13 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है। इसके अलावा खेसारी का ‘देवरा भईल दातार’ 18 स्थान पर है, जिसे 13 दिनों में 10 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस तरह ट्रेंड गानों में टॉप पर खेसारी ही चल रहे हैं। बता दे खेसारी के यह सभी गाने सारेगामापा भोजपुरी चैनल पर रिलीज किए गए हैं, जो यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया तक धमाल मचा रहे हैं।

पीछे रह गए ‘पवन सिंह’ और ‘कल्लू अकेला’

वही बात पवन सिंह के गानों की करें तो बता दे कि इस लिस्ट में पवन सिंह का सिर्फ एक ही गाना मौजूद है, जिसका नाम ‘रंग ठोपे ठोपे’ है। इस गाने को अब तक 11 मिलियन लोगों ने देखा है। यूट्यूब की टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में पवन सिंह का यह गाना 15 स्थान पर अपनी जगह बनाए हुए हैं। इसके अलावा अरविंद अकेला कल्लू का भी एक गाना 17वें स्थान पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं। अरविंद अकेला कल्लू का गाना ‘फगुआ गवाई तबला’ को 10 दिनों में 4.3 मिलियन लोगों ने देखा है।

Share on