Tuesday, March 21, 2023
spot_img

विराट कोहली की दिल छू लेने वाली तस्वीर हुई वायरल, बार-बार देख प्यार बरसा रहे लोग, देखें

Virat Kohli Viral Image: इंदौर में तीन टेस्ट मैच खेलने के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला अहमदाबाद में होगा। ऐसे में अगले मैच से पहले मिले दो-तीन दिन के ब्रेक पर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ काफी घूमते फिरते नजर आ रहे हैं। कोहली ने टीम और क्रिकेट दोनों से कुछ समय का ब्रेक ले लिया है और वह अपनी पत्नी के साथ पहले महाकालेश्वर धाम के दर्शन करने गए, जिसकी तस्वीरें हाल ही में सामने आई।

whatsapp

Virat Kohli

वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हुई दोनों की इन तस्वीरों पर फैंस ने जमकर प्यार बरसाया है।  अब विराट की एक और नई तस्वीर सामने आई है। हालांकि बता दे यह तस्वीर किसी मंदिर की नहीं है, बल्कि क्रिकेट के ग्राउंड की है जिसमें विराट कोहली सड़क से कुत्ते को उठाकर उस पर जमकर प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं।

whatsapp-group

वायरल हुई विराट कोहली की दिल छू लेने वाली तस्वीर

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज कहे जाने वाले विराट कोहली ने अपने आज के दिन की शुरुआत एक खूबसूरत तस्वीर को साझा करते हुए की है। इस तस्वीर में उनके साथ एक स्ट्रीट डॉग भी नजर आ रहा है, जिसे विराट कोहली ने अपनी गोद में बिठा रखा है और वह उसके साथ मस्ती करते और खिलखिलाते नजर आ रहे हैं। विराट कोहली की यह तस्वीर शेयर होने के साथ ही वायरल होने लगी है ।वही इस तस्वीर पर कमेंट करने वालों और इसे री ट्वीट करने वालों की भरमार लग गई।

विराट कोहली ने इस तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में “ऊं” लिखा है। विराट की यह तस्वीर पूरी दुनिया का दिल जीतती नजर आ रही है। यही वजह है कि महज कुछ ही घंटों में इस तस्वीर पर प्यार बरसाने वालों की संख्या 1 मिलियन से ज्यादा हो गई है। बीते दो दिनों में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घूमने भक्ति करने, महाकाल के दर पर जाकर पूजा-अर्चना करने जैसी कई तस्वीरें सामने आ चुकी है।

Stay Connected

267,512FansLike
1,200FollowersFollow
1,000FollowersFollow
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMIuXogswzqG6Aw?hl=hi&gl=IN&ceid=IN%3Ahi

Latest Articles