ये ट्रेन मुफ्त है! देश की इकलौती ऐसी ट्रेन, जो मुफ्त में कराती है सफर, चलती है बार्डर पर

Bhakra Nangal Train: हमारे देश में अधिकतर लोग ट्रेन से ही यात्रा करते हैं। देश में एक से बढ़कर एक ट्रेन रेलवे के द्वारा चलाई जाती है और यात्रा में किसी भी तरह की यात्रियों को परेशानी ना हो इस बात का खास ख्याल रखा जाता है. हालांकि जब भी आप ट्रेन से यात्रा करते हैं तो आपको हर हाल में टिकट लेना पड़ता है।लेकिन आज हम एक ऐसे ट्रेन के बारे में बताएंगे जिसमें सफर करने के लिए आपको टिकट की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यह ट्रेन भाखड़ा नांगल बांध पर चलती है।

भारत की इकलौती फ्री में सफर करने वाली ट्रेन है भाखड़ा नंगल ट्रेन(Bhakra Nangal Train)


देश की एकलौती फ्री सेवा मुहैया कराने वाली ये ट्रेन हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बॉर्डर पर चलती है। ऐसे में अगर आप भाखड़ा नागल बांध देखने जाना चाहते हैं, तो आप फ्री में इस ट्रेन का लुत्फ उठा कर बांध को देखने जा सकते हैं, क्योंकि यह ट्रेन नागला से भाखड़ा बांध तक चलती है।

73 साल से मुफ्त में सफर करा रही है यह ट्रेन


बता दे बीते 73 सालों से 25 गांव के लोग फ्री में इस ट्रेन से सफर कर रहे हैं। ऐसे में अब आप जरूर यह सोचकर कंफ्यूज हो रहे होंगे, कि आखिर जहां देश में हर जगह ट्रेन का किराया बढ़ाया जा रहा है तो ऐसे में यहां फ्री में सफर क्यों कराया जाता है और रेलवे इसकी इजाजत क्यों देता है?

भाखड़ा डैम देखने जाते हैं इससे लोग


दरअसल इस ट्रेन को भाखड़ा डैम से जुड़ी जानकारियों को साझा करने के लिए चलाया गया है। इसका उद्देश्य भाखड़ा डैम की जानकारियों को देश की भावी पीढ़ी तक पहुंचाना है, ताकि देश का हर बच्चा जान सके कि देश का सबसे बड़ा भाखड़ा डैम कैसे बना है और कहां स्थित है। गौरतलब है कि भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड खुद इस ट्रेन का संचालन करता है।

whatsapp channel

google news

 

शुरुआत में इस सफर के लिए बनाए जा रहे रेलवे ट्रैक के लिए पहाड़ों को काटकर दुर्गम रास्ते तैयार किए गए, जिसके बाद यहां निर्माण सामग्री पहुंचाना भी किसी बड़े पहाड़ को तोड़ने के बराबर ही था। कई दिक्कतों का सामना कर इस रेलवे ट्रैक का निर्माण किया गया और इसका उद्देश्य लोगों तक भाखड़ा डैम से जुड़ी जानकारियों को पहुंचाना है।

Also Read:Railway News:जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

यह ट्रेन पिछले 73 सालों से इसी तरह चल रही है और इसी तरह लोगों को फ्री में सेवा उपलब्ध करा रही है। बता दे इस ट्रेन के जरिए 25 गांव के करीब 300 से ज्यादा लोग हर दिन इससे सफर करते हैं। इस ट्रेन का सबसे ज्यादा फायदा स्कूल जाने वाले बच्चों को होता है। दरअसल ट्रेन नागर से डैम तक चलती है और दिन में दो बार सफर तय करती है।

Share on