Phulera Dooj 2024: जानिए क्यों मनाया जाता है फुलेरा दूज, क्या है इस त्यौहार का महत्व

Phulera Dooj 2024: आज 12 मार्च को पूरे देश में धूमधाम से फुलेरा दूज का त्यौहार मनाया जा रहा है. आज से ब्रज में होली की शुरुआत हो जाएगी और फुलेरा दूज पर श्री कृष्णा अपने प्रिय श्री राधा रानी के संग फूलों की होली खेलते हैं.

दांपत्य जीवन में किसी भी तरह की परेशानियां आ रही है तो आप इस दिन भगवान श्री कृष्णा और राधा रानी की पूजा कर सकते हैं. कुंवारी लड़कियों को इस त्यौहार को करना चाहिए इससे उनके जिंदगी में अच्छे पार्टनर का आगमन होता है. इस दिन भगवान श्री कृष्णा और राधा रानी का विशेष फूलों से सिंगार किया जाता है. आईए जानते हैं कैसे शुरू हुआ फुलेरा दूज का त्यौहार.

क्यों मनाया जाता है फुलेरा दूज का त्यौहार(Phulera Dooj 2024)

पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान श्री कृष्णा अपने कार्यों में अधिक व्यस्त रहने लगे और वह राधे रानी से मिल नहीं पाते थे. इसके वजह से राधा रानी उनसे दुखी हो गई और काफी नाराज भी हो गई. इसके साथ ही गोपिया मायूस रहने लगी. राधा रानी के उदासी के वजह से प्रकृति पर विपरीत प्रभाव पड़ने लगा और वन में फूल सूखने और मुरझाने लगे. प्रकृति का नजारा देखकर कृष्ण भगवान को एहसास हो गया कि राधा रानी काफी नाराज है.

Also Read:Vastu tips: रात में सोने से पहले और जागने के बाद करे ये काम, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, नहीं होगी धन की कमी

whatsapp channel

google news

 

इसके बाद भगवान श्री कृष्ण राधा रानी से मिलने आए. राधे कृष्ण के मुलाकात से प्रकृति खिलखिला उठी और फूलों में फिर से जाना गई चारों तरफ हरियाली छा गई. श्री कृष्ण ने एक फूल तोड़कर राधा रानी के ऊपर फूल फेंक दिया इसके बाद गोपियों ने भी एक दूसरे पर फूल फेंकना शुरू किया.

इस सुंदर घटना के दिन फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि थी.इस दिन से फुलेरा दूज का त्यौहार मनाया जाने लगा और इस त्यौहार का काफी ज्यादा महत्वहै. दम तो जीवन में आने वाली परेशानियां दूर हो जाती है और पति-पत्नी के बीच प्यार बना रहता है.

Share on