Vastu tips: रात में सोने से पहले और जागने के बाद करे ये काम, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, नहीं होगी धन की कमी

Vastu tips hindi: हम जो भी पूजा पाठ करते हैं यह सभी कार्य हमारे भाग्य को प्रभावित करता है. शास्त्रों में कुछ ऐसे विशेष काम बताए गए हैं जिसे रात में सोने से पहले और उठने के बाद जरूर करना चाहिए. कहा जाता है कि रोजाना यह काम करने से सोई हुई किस्मत जग जाती है और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है.

रात में सोने से पहले करे ये काम

लक्ष्मी जी होगी मेहरबान: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रात को सोने से पहले हमेशा सात्विक मंत्रो का जाप करना चाहिए और फिर अपने इष्टदेव का स्मरण करना चाहिए. गायत्री मंत्र का भी जाप करें इससे मन शांत होता है और अच्छी नींद आती है.

तनाव से होगी मुक्ति: अपने शयन कक्ष में रात को सोने से पहले थोड़ा सा कपूर जलाएं. कपूर का धुँआ वातावरण को शुद्ध कर देता है और नकारात्मक शक्तियां नष्ट हो जाती है.

रसोई घर में करे ये काम: रात में सोने से पहले हमेशा रसोई घर को साफ रखें. झूठे बर्तन ना रखें क्योंकि इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है.

whatsapp channel

google news

 

बरकत का होगा बास: रात में सोने से पहले निशिता काल मुहूर्त में घी का दीपक जलाकर मां लक्ष्मी के मंत्र का जाप करें. इसे दरिद्रता दूर होगी और घर में अन्न धन की कमी नहीं होगी. अगर यह उपाय रोज ना करे तो अमावस्या पूर्णिमा और शुक्रवार को जरूर करें.

बाथरूम में नहीं करे ये गलतियां: वास्तु के अनुसार बाथरूम में कभी खाली बाल्टी नहीं रखनी चाहिए. इस आर्थिक मुसीबत आती है और रात में सोने के समय बाल्टी भरकर रखें इसे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है.

रोजाना सुबह करे ये काम: Vastu tips hindi

हथेली का कर दर्शन: सुबह नींद से जागने के बाद सबसे पहले अपने हाथो को देखें” कराग्रे वसते लक्ष्मी, क़रमध्ये सरस्वती, करमुले स्थितो ब्रह्मा प्रभाते करदर्शनम् “. उसके बाद दोनों हथेलियां को अपने चेहरे पर फेर ले. ऐसा करने से मां लक्ष्मी ब्रह्मा जी और देवी सरस्वती प्रसन्न होती है.

माता-पिता का लें आशीर्वाद: माता-पिता का दर्जा ईश्वर के जैसा होता है. जो लोग सुबह उठकर रोजाना अपने पेरेंट्स और घर के बड़ों का आशीर्वाद ले. ऐसा करने से धन की कमी नहीं होती है.

सूर्य की करें उपासना: सूर्य की पूजा से कैरियर में उन्नति, समाज मान सम्मान, आरोग्य मिलता है. आपको रोजाना सुबह उठकर भगवान सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए.

तुलसी पूजन से मिलती है बरकत: तुलसी की पूजा करने से घर में बरकत आती है इसलिए रोजाना सुबह नहा कर माता तुलसी को जल चढ़ाना चाहिए.

डिसक्लेमर: ‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की कोई गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से प्राप्त ये जानकारियां  यहाँ शेयर की गई हैं। इस लेख से हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, अतः यूजर इसे महज सूचना समझकर ही लें।   इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं यूजर की ही रहेगी।’

Share on