इस दिशा में भूलकर भी नहीं बनवाए किचन, वरना बर्बाद हो जाएगी घर की खुशियां

Kitchen vastu tips: वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. अगर हमारा घर या कार्य स्थल वास्तु शास्त्र के अनुसार नहीं होता है तो हमें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. हम अगर वास्तु शास्त्र के नियम का पालन नहीं करते हैं तो हमारे घर में दरिद्रता छा जाती है. हमसे मां लक्ष्मी रूठ जाती है. घर का किचन बनाते समय भी हमें कुछ वास्तु शास्त्र के नियम का पालन करना चाहिए.

इस दिशा में नहीं बनाए सिंक(Kitchen vastu tips)

वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन में सिंक हमेशा उत्तर पूर्व दिशा यानी कि ईशान कोण में बनवाना चाहिए. ईसान कोण में किचन बनाने से घर की आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है और घर में संपन्नता बना रहता है. इसके साथ ही पाइप्स की गंदगी पर ध्यान रखना चाहिए यानी की पानी का स्रोत कभी भी गंदा नहीं होना चाहिए ऐसा करने से वास्तु दोष लगता है.

इस दिशा में बनाएं अलमारी

वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन में सामान रखने के लिए अलमारी दक्षिण या पश्चिम दिशा में बनाना चाहिए. ऐसा करने से घर के लोगों के जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है साथ ही वास्तु देवता प्रसन्न होते हैं.

किचन के द्वार के सामने नहीं हो बाथरूम

वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन के मुख्य द्वार के सामने कभी भी बाथरुम नहीं बनना चाहिए. ऐसा करने से वास्तु दोष लगता है साथ ही घर के लोगों की आर्थिक स्थिति खराब होती है और घर में क्लेश रहता है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Bihar news: बिहार में भी होगा IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट मैच, तेजस्वी यादव ने किया बड़ा ऐलान

इस दिशा में नहीं रखे सामान

किचन में बिजली का सामान जैसे माइक्रोवेव मिक्सी आदि को दक्षिण पूर्व के कोने में नहीं रखना चाहिए. साथी बर्तन स्टैंड या कोई भी अन्य भारी समान को दक्षिण या पश्चिम दिशा में नहीं रखना चाहिए ऐसा करने से वास्तु दोष लगता है.

इस दिशा में बनाएं किचन

वहीं अगर किचन की बात करें तो रसोई घर हमेशा दक्षिण पूर्वी कोने पर बनाना चाहिए. अगर इस दिशा में आपका किचन बनवाना संभव नहीं है तो आप उत्तर पश्चिम कोण पर भी किचन बना सकते हैं. ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति मजबूत रहती है.

Share on