Kinetic E-Luna Launch: लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक लूना, मात्र 10 पैसे प्रति किलोमीटर आएगा खर्च, कीमत बेहद कम

Kinetic E-Luna Launch: काइनेटिक ग्रीन के द्वारा घरेलू बाजार में अपनी मशहूर मोपेड लूना इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च किया है. लंबे समय से Kinetic E-Luna Electric Moped को लेकर चर्चा की जा रही थी. 26 जनवरी को कंपनी के द्वारा Kinetic E-Luna Electric Moped की बुकिंग शुरू कर दी गई है और वेबसाइट से मात्र ₹500 में इसका बुकिंग हो रहा है.

यह आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से सजी देश की इकलौती इलेक्ट्रिक मोपेड है जिसकी शुरुआती कीमत मात्र 69,990 रुपए है. इस मौके पर उन्होंने कहा है कि” जब पहली बार लूना को भारत में लॉन्च किया गया था उसे समय इसकी रनिंग कॉस्ट लगभग 30-35 पैसे थी “. लेकिन अब इसकी रनिंग कॉस्ट 10 पैसे प्रति किलोमीटर है यानी कि यह मोपेड 1 रुपये के खर्चे में 100 किलोमीटर का सफर तय करेगी.

80-90 के दशक में काइनेटिक लूना एक बहुत ही किफायती टू व्हीलर मानी जाती थी. इस काइनेटिक इंजीनियरिंग ने पहली बार 1972 में पेश किया था. मात्र 50 सीसी की इंजन क्षमता वाली यह देश की पहली मोपेड थी. आगे चलकर TFR, डबल प्लस विंग्स मैग्नम और सुपर के नाम से कई अलग-अलग वेरिएंट में इसे पेश किया गया. साल 2000 में भी इसको अपडेट किया गया. लेकिन अभी इसके इलेक्ट्रिक वजन को मार्केट में उतारा गया है.

जानिए कैसी है Kinetic E-Luna Electric Moped

आपको बता दे की काइनेटिक इ लुना के साथ कंपनी ने पारंपरिक लुक और डिजाइन को बरकरार रखा है. इसमें राउंड शेप में हैलोजन हेडलाइट से सजे इस इलेक्ट्रिक मोपेड में स्क्वायर निकिल और हैलोजन इंडिकेटर दिए गए हैं. इसके अलावा इलेक्ट्रिक मोपेड के 16 इंच वायर स्पोक व्हील में ट्यूब स्टाइल टायर लगाया गया है. किसके साथ थी इस इलेक्ट्रिक मोपेड में 16 इंच वायर स्पोक व्हील में ट्यूब स्टाइल टायर लगाया गया है. इसमें 1335mm व्हीलबेस और 760 mm सेट की ऊंचाई के कारण तकरीबन हर किसी के लिए यह सुलभ होगी.

whatsapp channel

google news

 

जानिए इसके फीचर्स :

इस इलेक्ट्रिक मोपेड में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और केजी कनेक्ट एप दिया गया है. यह यूजर्स को गाड़ियों के परफॉर्मेंस पर नजर रखने में मदद करता है. इस इलेक्ट्रिक मोपेड में चार रीडिंग मोड मिलते हैं जिसमें एक सिटी, स्पीड और सपोर्ट शामिल है.इसके अलावा एक साइड स्टैंड सेंसर, फ्रंट लेग गार्ड सरी गार्ड सेफ्टी लॉक आदि लगा हुआ है.

Kinetic E-Luna Electric Moped Battery

आपको बता दे इसकी बैटरी बहुत ही ज्यादा शानदार है. कंपनी के द्वारा इसमें 2.95bhp की क्षमता का मोटर हब दिया गया है जो 22Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. इसकी अधिकतम गति 50 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसके अतिरिक्त मोटर के साथ 2 किलोवाट बैट्री पैक दिया गया है जो की सिंगल चार्ज पर 110 किलोमीटर का रेंज देगी. पोर्टेबल चार्जर से चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगता है.

Share on