मार्केट में धमाल मचा रहा है बजाज का यह इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर, कम कीमत मे मिल रहा ज्यादा रेंज और ताकत

Bajaj Electric Auto: भारत में दो पहिया और तिपहिया वाहन बनाने वाली दिग्गज कंपनी बजाज ऑटो के द्वारा अभी कुछ समय पहले ही एक थ्री व्हीलर Bajaj RE E-TEC 9.0 को लांच कर दिया गया है. कंपनी ने बताया है कि इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें कम लागत में ज्यादा कमाई होगी. बजाज ऑटो ने इस थ्री व्हीलर में नई टेक्नोलॉजी और बड़ी बैटरी सहित कई तरह के जबरदस्त फीचर्स दिए हैं. इसमें एडवांस स्पेसिफिकेशन भी मिल रहा है.

इसमें ड्राइवर के अलावा तीन पैसेंजर सीटिंग कैपेसिटी वाला यह थ्री व्हीलर आपको कम से कम मेंटेनेंस और फ्यूल लागत से ज्यादा मुनाफा दिलाता है.इसमें एडवांस फीचर्स दिए गए हैं साथ ही साथ इसमें कई तरह के फैसेलिटीज दिए गए हैं.

बैटरी और चार्जर

बात अगर हम Bajaj RE E-TEC 9.0 की बैटरी की करें तो इस ऑटो रिक्शा की बैटरी 8 से 9kwh कैपेसिटी वाली है. यह सिंगल चार्ज में 178 किलोमीटर का रेंज देगा. इससे 36nm टॉर्क जेनरेट होता है और इस थ्री व्हीलर की ग्रेडिबिलिटी 29 फीसदी है.

Bajaj Electric Auto: Bajaj RE E-TEC 9.0 specification

  • इस ऑटो रिक्शा में आपको ऑन बोर्ड चार्जर मिलेगा इसके अलावा अलग से चार्जर बोर्ड आपको नहीं लेना होगा.
  • Bajaj RE E-TEC 9.0 ऑटो रिक्शा में एडवांस PMS मोटर मिलता है जो इसे बेहतर परफॉर्मेंस देने में मदद करता है.
  • इस थ्री व्हीलर में 36nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 29% ग्रेडिबिलिटी मिलती है.
  • यह फ्लाई ओवर या चढ़ाई वाले रास्ते में ड्राइविंग को बेहद आसान कर देती है.

Also Read: मोटर साइकिल की कीमत पर आ गई Yakuza Karishma इलेक्ट्रिक कार, देख टाटा नैनो भूल जाएंगे

whatsapp channel

google news

 

इस गाड़ी का चेचिस बेहद स्ट्रांग है और इसकी बॉडी मेटल से बनी हुई है. कंपनी के द्वारा इसमें 36 महीने की वारंटी प्रदान की गई है. इसमें कई तरह के शानदार फीचर्स भी मिल रहे हैं.

Bajaj RE E-TEC 9.0 की अन्य विशेषताएं

इसके अलावे Bajaj RE E-TEC 9.0 ऑटो रिक्शा में कई और खासियत भी आपको मिलेगी. इसका केबिन कंफर्टेबल है और इसमें अधिक स्पेस मिलता है. इसमें ड्राइवर के अलावा तीन पैसेंजर के बैठने के लायक आरामदायक सीट मिलती है और यह थ्री व्हीलर ट्यूबलेस रेडियल मजबूत टायरों के साथ आता है. Bajaj RE E-TEC 9.0 ऑटो रिक्शा से आप कम लागत में अधिक कमाई कर सकते हैं.

Bajaj Electric Auto की कीमत

एक बार बैटरी चार्ज करने पर 178 किलोमीटर का रेंज प्रदान करेगी. वहीं इसकी अधिकतम स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह इलेक्ट्रिक ऑटो 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. इसके मेंटेनेंस में अधिक खर्च नहीं आता है. सबसे बड़ी बात है कि इसकी कीमत 3,67,000 से लेकर 3,17,000 तक है.

Share on