1 फरवरी से टीवी देखना हो जाएगा महंगा, टीवी चैनल के दरों में किया गया बढ़ोतरी; जाने कितना

Broadcasters Hike Channels Prices: नए साल में टीवी देखने के लिए अब आपको ज्यादा पैसे देने होंगे. वायकॉम 18 सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया जैसे टॉप ब्रॉडकास्टर ने आम जनता को झटका देते हुए अपने टीवी चैनल के दरों में बढ़ोतरी कर दिया. अपने टीवी चैनल के दरों में बढ़ोतरी करने का फैसला कंपनियों के द्वारा लिया गया है. अब इन चैनल को देखने के लिए आपको ज्यादा पैसे चुकाने होंगे.

ब्रॉडकास्टर्स ने बढ़ाई इतनी दरें (Broadcasters Hike Channels Prices)

वायकॉम 18 और नेटवर्क 18 के डिस्ट्रीब्यूशन आर्म ने अपने चैनलों पर 20 से 25 परसेंट की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है वही एंटरटेनमेंट ने चैनल के दरों में 9 से 10 पैसे बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. सोनी ने अपने चैनल के रेट में 9 से 10% बढ़ोतरी करने का फैसला किया है वहीं डिज्नी स्टार ने भी चैनल में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है लेकिन अभी कितनी पर्सेंट की बढ़ोतरी होगी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है.

जाने कब से लागू होगी नई दरे

ब्रॉडकास्टर्स ने साफ किया है की बढ़ी हुई नई दरें 1 फरवरी 2024 से लागू कर दी जाएगी. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के नियमों के अनुसार ब्रॉडकास्टर नई दरों का ऐलान के 30 दिन बाद इसे लागू कर सकते हैं. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण बढ़ी हुई दरो का सही से निगरानी करने की कोशिश कर रहा है.

Also Read:New Hyundai Creta 2024 की पहली झलक आई सामने, शानदार फीचर्स से लैश है यह नया SUV

whatsapp channel

google news

 

जानिए क्यों बढ़ाए गए हैं कीमत

साल 2024 चुनावी साल है ऐसे में TRAI के द्वारा टीवी चैनल के दरों में बढ़ोतरी करके आम जनता को नाराज नहीं करना चाहता है. वायकॉम 18 के द्वारा सबसे ज्यादा चैनल के दरों में बढ़ोतरी की गई है. क्योंकि इस साल कंपनी ने इंडियन प्रीमियम लीग डिजिटल राइट्स, बीसीसीआई मीडिया राइट्स, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका मीडिया राइट्स और ओलंपिक 2024 जैसे कई प्रमुख कार्यक्रमों के राइट्स खरीदे. कंपनी के द्वारा 34000 करोड़ का भारी भरकम निवेश किया गया है. ऐसे में कीमत में बढ़ोतरी करके कंपनी के द्वारा भरपाई करने की कोशिश की जा रही है.

Share on