मोटर साइकिल की कीमत पर आ गई Yakuza Karishma इलेक्ट्रिक कार, देख टाटा नैनो भूल जाएंगे

Yakuza Karishma Electric Car: भारत के मार्केट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक गाड़ियां देखने को मिलती है. अभी मार्केट में 10 लाख रुपए तक में इलेक्ट्रिक कार मिल रही है. वहीं हरियाणा के सिरसा स्थित इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी या याकुजा इलेक्ट्रिक ने भारत में मोटरसाइकिल से भी कम कीमत में Yakuza Karishma इलेक्ट्रिक कार को लांच किया है.

यह देखने में टाटा मोटर्स की नैनो कार से भी छोटी है। ₹2,00,000 से भी कम बजट वाली यह कार किफायती भी है. जिसके पास महंगी गाड़ी खरीदने के लिए पैसे नहीं है वह इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को खरीद सकते हैं और अपने परिवार के साथ घूमने का सपना पूरा कर सकते हैं.

Yakuza Karishma Electric Car का डिजाइन

आपको बता दे Yakuza Karishma इलेक्ट्रिक कार 3 सीटर गाड़ी है. इसमें कम से कम तीन लोग आराम से सफर कर सकते हैं और कंपनी ने इसको आकर्षक डिजाइन और लुक में पेश किया है. देखने में या टाटा नैनो से भी छोटी है और आप इसको किसी भी जगह पर आसानी से पार्क कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- tata electric car: टाटा लॉंच कर रही सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, टाटा नैनो कार इतनी ही है कीमत

whatsapp channel

google news

 

कैसा है इस कार का फीचर्स

हरियाणा के दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी याकुजा करिश्मा इलेक्ट्रिक में फीचर्स के तौर पर एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप, ब्रॉड ग्रिल, क्रोम डोर हैंडल, कनेक्टेड एलईडी टेललैंप, पावर विंडो, बॉटल होल्डर्स होल्डर दिया गया है. इसके अलावा इसमें आपको सनरूफ, पुश स्टार्ट और स्टॉप बटन, स्पीकर्स, ब्लोअर, इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, रिवर्स पार्किंग कैमरा आदि मिलेगा.

रेंज और पावर

इस इलेक्ट्रिक कार में आपको 60v42ah बैटरी पावर मिलेगी जिसको एक बार फुल चार्ज करने पर यह 50 से 60 किलोमीटर का माइलेज देगी. इस गाड़ी को जीरो से 100 फ़ीसदी चार्ज होने में 6 से 7 घंटे लगते हैं. टैप टू चार्जर से आप इसको चार्ज कर सकते हैं लेकिन अभी तक इसकी डिलीवरी शुरू नहीं हुई है.

कार की कीमत

बात अगर इसकी कीमत की करें तो मार्केट में इसकी कीमत 1.79 से शुरू होती है. आप अगर इसको शोरूम से खरीदते हैं तो इसकी कीमत 170000 रुपए होगी. ऑफिशल वेबसाइट https://www.yakuzaev.com/karishma/ पर जाकर आप इसको खरीद सकते हैं.

Share on