लीजिये टेस्ला कार का मजा ! भारत के इस राज्य में बनेगा एलन मस्क का पहला प्लांट, तैयारी शुरू हुई

Tesla Car Plant India: एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की भारतीय बाजार में एंट्री होने वाली है. साल 2024 में इस गाड़ी की एंट्री भारतीय बाजार में होगी. सामने आई जानकारी के अनुसार कंपनी के द्वारा भारत में पहली मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए बातचीत चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गुजरात में पहली टेस्ला मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाई जाएगी. इसका घोषणा साल 2024 में होने वाले वाइब्रेंट गुजरात शिखर समिति में हो सकती है.

कई सालों से गुजरात बिजनेस एनवायरमेंट के लिए एक स्ट्रैटेजिक लोकेशन बनी हुई है. राज्य पहले से ही मारुति सुजुकी जैसे व्हीकल ऑटो मार्क्स की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का घर है. अब टेस्ला के द्वारा भी गुजरात में अपनी पहली यूनिट लगाई जाएगी और यह यूनिट सानंद बेचराजी और धोलेरा में लगाई जा सकती है.

गुजरात मे बनेगा टेस्ला कारTesla Car Plant India

जनवरी 2024 में होने वाले वाइब्रेट गुजरात शिखर सम्मेलन से पहले गुजरात सरकार गुजरात में टेस्ला निवेश की संभावनाओं को लेकर आशावादी बनी हुई है. गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री और सरकार के प्रवक्ता रुशीकेश पटेल के द्वारा टेस्ला के लक्ष्य और राज्य की आकांक्षाओं के बीच संरक्षण पर प्रकाश डाला गया है. उन्होंने कहा कि टेस्ला के सीईओ एलॉन मुस्क गुजरात में निवेश करने पर विचार करेंगे.

गुजरात समाचार और अन्य राज्यों की मीडिया के द्वारा प्रकाशित किए गए रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की साणंद में लगने की संभावना बताई जा रही है. इसे वही लगाया जाएगा जहां टाटा मोटर्स जैसे कर निर्माता कंपनियां अपने प्लांट लगाइ ह. गुजरात में अन्य भारतीय कर निर्माता कंपनियों जैसे मारुति सुजुकी एमजी मोटर्स के भी प्लांट लगे हुए हैं.

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- लाल, नीली, हरी और पीली इतने रंग की होती है नंबर प्लेट, क्या है नंबर प्लेट इन रंगों का राज

रिपोर्टस की माने तो वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिति में टेस्ला के एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर करने की उम्मीद बताई गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टेस्ला कंपनी गुजरात में अपने इलेक्ट्रिक कारों के अलावा भारत में बैटरी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शुरू करने को लेकर भी उत्सुकता दिख रही है. वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक महाराष्ट्र तमिलनाडु और तेलंगाना सहित कई दूसरे राज्य भी टेस्ला को निवेश के लिए अपने मार्केट में आमंत्रित करने के लिए उत्सुक दिखाई दे रहे हैं.

Share on