सस्ती है न्यू मारुति Maruti Brezza कार, EMI पेमेंट का भी नहीं कोई झंझट, समझें पेमेंट का गणित

न्यू मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) मार्केट में लॉन्च हो गई है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए है। वहीं इस मॉडल के टॉप एंड वैरीअंट के लिए आपको 13.96 लाख रुपए खर्च करने होंगे। कॉम्पैक्ट एसयूवी (SUV) को ₹18,300 के मंथली रेंटल सब्सक्रिप्शन प्लान के तभी आप ले सकते हैं। बता दें इसमें गाड़ी की कॉस्ट के साथ-साथ रजिस्ट्रेशन, मेंटेनेंस, इंश्योरेंस और रोडसाइड असिस्टेंस भी शामिल है। ऐसे में अगर आप भी इसे बुक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन आपका बजट इस कार को खरीदने के लिए जरा डगमग आया हुआ है तो आप इस कार को ईएमआई ऑप्शन (Maruti Suzuki Brezza EMI Payment) में भी खरीद सकते हैं।

Maruti Suzuki Brezza

ऑटो लोन पर खरीद सकते हैं मारुति सुजुकी ब्रेजा

मारुति सुजुकी कार खरीदने के लिए अगर आपका बजट जरा डगमग आया हुआ है तो आप इसे ईएमआई लोन ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं। इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से ऑटो लोन लेने पर आपको 7.35% से 8.05% तक ब्याज चुकाना होगा। बता दें यह ब्याज दर 5 साल यानी 60 महीने से 7 साल यानी 84 महीने के लिए दी गई है। यानी आप कार की एक्स शोरूम कीमत का 20% डाउन पेमेंट करके बचे हुए अमाउंट को लोन में चुका सकते हैं। इसके जरिए इस लोन को आसान ईएमआई पर चुका कर यह कार आपकी हो जाएगी।

Maruti Suzuki Brezza

whatsapp channel

google news

 

चुकानी होगी 20% डाउन पेमेंट

मालूम हो कि आपको मारुति सुजुकी ब्रेजा के सभी 11 वेरिएंट की एक्स शोरूम में मिलने वाली कीमत पर 20% की डाउन पेमेंट करनी होगी और बाकी का पैसा आप लोन के जरिए चुका सकते हैं। इस लोन पर कितना ब्याज देना होगा। लोन चुकाते चुकाते आपकी कितनी एक्स्ट्रा मनी इसके ऑटो ब्याज लोन में जाएगी, इसका हिसाब आप अपने बैंक लोन की ब्याज दर से लगा सकते हैं। इस दौरान इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि एक्स शोरूम की कीमत के आधार पर ही आपको लोन का ब्याज प्रतिशत मिलेगा।

Share on