जैसे ही इस महिला ने भरा नामांकन सारे प्रत्‍याश‍ियों ने ले लिए अपने नाम वापस, जाने क्या है वजह !

सोमवार को कई प्रत्याशियों ने बिहार में प्रथम चरण में हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर अपना नाम वापस लिया। नामांकन वापस लेने के सिलसिले मे जमुई जिले में जो देखने को मिला उसके बाद एक बात तो साफ हो गई कि बिहार में बाहुबल किस तरह चुनावी मैदान में अपना असर दिखाता है। सिकंदरा जिला परिषद पूर्वी भाग से बाहुबली गुड्डू यादव की पत्नी दुलारी देवी ने जिला पार्षद पद के लि‍ए जैसे ही नामांकन पत्र भरा सभी प्रत्‍याश‍ियों ने अपना नाम वापस ले ल‍िया है। अब इस पद पर एक मात्र उम्मीदवार दुलारी देवी ही बची है।

बाहुबली गुड्डू यादव की पत्नी दुलारी देवी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला परिषद पूर्वी भाग सिकंदरा से जिला पार्षद पद को लेकर रंजन सिंह, मनोज सिंह, संजीव कुमार सिन्हा, सतीश धानुक और दुलारी देवी के पति गुड्डु यादव ने नामांकन कराया था । दरअसल सिकंदरा पूर्वी जिला परिषद क्षेत्र से अभी भी दुलारी देवी ही जिला पार्षद हैं। वे पहली बार जिला पार्षद सिकंदरा पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र संख्या सात से 2011 में बनी थी।

बाहुबली गुड्डू यादव की पत्नी दुलारी देवी

whatsapp channel

google news

 

साल 2016 में जब वह क्षेत्र सुरक्षित हो गया तो दुलारी देवी ने सिकंदरा पूर्वी भाग से चुनावी मैदान मे उतरी और बड़ी जीत दर्ज की। चेयरमैन की कुर्सी के लिए भी दुलारी देवी को मजबूत दावेदार बताया जा रहा है। पहले भी गुड्डू यादव अपनी पत्नी दुलारी देवी को चेयरमेन बनाने के लिए ज़मीन -आसमान एक कर चुका है लेकिन कोई उपलब्धि हाथ नहीं लगी थी। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, गुड्डू यादव दो दर्जन से अधिक आपराधिक केसो में हैं। गुड्डू यादव जमुई के चर्चित बाहुबलियों में से एक है। कई मामलों में गुड्डू यादव तो रिहा हो चुका है और कई मामलों में वह जमानत पर है।

Share on